Rechercher dans ce blog

Monday, October 18, 2021

सहाबलपुर संपर्क मार्ग पर बजबजा रही नाली का गंदा पानी सड़क पर फैला - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कासिमाबाद। स्थानीय पुरानी बाजार से सहाबलपुर संपर्क मार्ग पर आवास एवं कृषि निवेश केंद्र के सामने नाली की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फैल कर बह रहा है। इससे केंद्र के कर्मचारियों के साथ आम जनता को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन

मालूम हो कि कासिमाबाद पुरानी बाजार से सहाबलपुर को जाने वाले मार्ग पर खंड विकास अधिकारी का आवास, कृषि निवेश केंद्र ,सरजू पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं दो अस्पताल स्थिति है। इस मार्ग पर लंबे समय से नालियां पट जाने के कारण सड़क पर पानी लगा रहता है। खंड विकास अधिकारी का आवास और कृषि निवेश केंद्र होने के बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं।
इस मार्ग पर पानी लगने से आवागमन करने वाले लोगों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार का स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरी तरह से इस मार्ग पर फेल होता दिख रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद बजबजाती नालियों की सफाई नहीं हुई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा सफाईकर्मी प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हैं। वहीं, इस मार्ग पर काली मां का स्थान होने के नाते महिलाओं का भी आना जाना होता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मार्ग पर पटी नाली की सफाई कराने की मांग किया है। इस संबंध में कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द सफाई कर्मियों को लगाकर नाली के साथ ही मार्ग पर फैले पानी की साफ-सफाई करा दी जाएगी।

Adblock test (Why?)


सहाबलपुर संपर्क मार्ग पर बजबजा रही नाली का गंदा पानी सड़क पर फैला - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...