Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 26, 2021

लिंक मार्ग, सुरक्षा, जाम और सड़क पर शराब पर सेना के साथ उच्च स्तरीय बैठक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लिंक मार्ग: सब एरिया में आज होगा सेना की जमीन पर फैसला
विज्ञापन

मेरठ। रेलवे रोड और बागपत रोड को जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक मार्ग के विषय में बुधवार सुबह 11 बजे प्रशासन, एमडीए और फौज के अफसर पश्चिमी यूपी सब एरिया में मंथन करेंगे। प्रशासन और एमडीए ने 800 मीटर लंबे लिंक मार्ग के लिए सेना से जमीन लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। सुरक्षा एवं अन्य अहम विषयों पर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी।
शहर की 40 कॉलोनियों के लोगों ने तीन महीने से लिंक मार्ग के लिए आंदोलन को तेज कर रखा है। लोगों की समिति ने 14 नवंबर को लिंक मार्ग के दोनों छोर पर धरना देने का एलान कर दिया है। इसके लिए भी रोहटा रोड सहित बागपत रोड की कॉलोनियों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन और एमडीए लिंक मार्ग पर गंभीर हैं। हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने एमडीए को एक गाइडलाइन भेजकर नया प्रस्ताव मांगा था। यह प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सब एरिया में सहमति बनने के बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।
12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की तैयारी में एमडीए
एमडीए ने 800 मीटर लिंक मार्ग के लिए 12 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि, महायोजना मार्ग में 36 मीटर चौड़ाई की सड़क थी। लेकिन मार्ग पर मकानों के निर्माण के चलते अभी वहां से 12 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जा सकती है। वहीं, एमडीए ने सैन्य इलाके को सुरक्षा देने के लिए पांच से छह फीट ऊंची चहारदीवारी बनाने का प्लान भी तैयार किया है।
40 कॉलोनियों के लोगों की निगाहें
सेना और प्रशासन की बैठक में होने वाले फैसले पर जनांदोलन समिति के पदाधिकारियों की नजरें लगी हैं। समिति के प्रचार प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला होने के बाद एक बड़ी बैठक का आयोजन दीवाली से पहले किया जाएगा। उसमें आगे की रणनीति तैयार कर फिर दीवाली के बाद कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग, सुरक्षा, जाम और सड़क पर शराब पर सेना के साथ उच्च स्तरीय बैठक - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...