Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 27, 2021

आदिवासी नृत्य महोत्सव : सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए मार्गों और पार्किंग स्थलों का निर्धारण - Sanjeevni Today

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मार्गों का निर्धारण और पार्किंग व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग से कांगेरवेली अकादमी होते हुए एनसीसी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रायपुर शहर से आने वाले वाहन के लिए निर्धारित मार्ग से होते हुए साईंस कॉलेज पार्किंग, आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, एनआईटी पार्किंग में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

धमतरी, गरियाबंद, कांकेर की ओर से आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका से रिंग रोड नंबर 1 होकर सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य

महासमुंद, आरंग की ओर से आने वाले वाहन तेलीबांधा थाना चौक से पचपेड़ी नाका होकर रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-महासमुन्द बैरियर-पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एन.सी.सी.मैदान सामान्य पार्किंग।

बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन विधानसभा चौक ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर 3 होकर राजू ढ़ाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा पचपेड़ीनाका चौक रायपुरा चौक अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना तिराहा होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- विधानसभा चौक-राजू ढाबा-तेलीबांधा थाना-पचपेड़ीनाका चौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टीटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- भनपुरी तिराहा-टाटीबंध चौक-अरिहंत नगर चौक-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब/ इस देश में बनाया जा रहा गायों के लिए शौचालय, जानिए पूरा मामला

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ से कांगेरवेली अकादमी होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- टाटीबंध चौक-अरिहंतनगर चौक-आमानाका थाना मोड़-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।

रायपुर शहर से आने वाले वाहन शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक से आश्रम तिराहा-अनुपम गार्डन चौक होकर 1 साईंस कॉलेज मैदान पार्किंग, 2 आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पार्किंग, 3 एनआईटी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जयस्तंभ चौक-आश्रम तिराहा, अनुपमगार्डन चौक, 1साइंस कॉलेज पार्किंग, 2 आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, 3 एनआईटी पार्किंग निर्धारित किया गया है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188

Adblock test (Why?)


आदिवासी नृत्य महोत्सव : सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए मार्गों और पार्किंग स्थलों का निर्धारण - Sanjeevni Today
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...