Rechercher dans ce blog

Thursday, October 28, 2021

सफदरगंज-दरियाबाद मार्ग होगा दोहरीकरण, मिली स्वीकृति - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दरियाबाद (बाराबंकी)। जिले का सफदरगंज-दरियाबाद संपर्क मार्ग अब टू लेन होगा। करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क को टू लेन बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये अवमुक्त करते हुए स्वीकृति दे दी है। सड़क के दोहरीकरण होने से कोटवाधाम, पारिजातधाम जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल समेत जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। इसे लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है। दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
विज्ञापन

क्षेत्र के सफदरगंज-बदोसरायं संपर्क मार्ग से दरियाबाद को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई करीब 21 किलोमीटर है। इस सड़क पर काफी आवागमन रहता है। सड़क के दोहरीकरण के लिए एक दशक से प्रयास चल रहे थे। वर्ष 2015 में भी एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। किंतु किन्हीं कारणों से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
वर्ष 2017 में दोबारा क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन को पत्र लिखा। परंतु कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। तब से अब तक कई बार की लिखा-पढ़ी के बाद 27 अक्तूबर को शासन ने 24 करोड़ 25 लाख 16 हजार रुपये की लागत से 11.300 किलोमीटर तक की सड़क को टू लेन करने की स्वीकृति दे दी है।
इसके साथ में लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए हैं। इस सड़क के दोहरीकरण होने से दरियाबाद, टिकैतनगर, कोटवाधाम जैसे प्रमुख कस्बों सहित सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को बाजार और जिले पर आने जाने में सुगमता होगी। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का लहर दौड़ गई है।
अतिक्रमण और गड्ढायुक्त से मिलेगी निजात
वर्तमान समय में यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढायुक्त के साथ अतिक्रमण की चपेट में है। ऐसे में इस मार्ग के दोहरीकरण होने से लोगों को अतिक्रमण के साथ गड्ढामुक्त होने से पूरी तरह से निजात मिलेगी। दीपावली के बाद विभाग दोहरीकरण को लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया को पूरी करेगा।
सफदरगंज-बदोसरायं संपर्क मार्ग के टू लेन को लेकर पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के आवंटन के संबंध में अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, हो सकता है एक दो दिनों में आदेश मिल जाए। दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
-वेद प्रकाश, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी, खंड एक

Adblock test (Why?)


सफदरगंज-दरियाबाद मार्ग होगा दोहरीकरण, मिली स्वीकृति - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...