Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 5, 2021

दिनभर खुलता और बंद होता रहा साहिया क्वानू मोटर मार्ग - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, साहिया: दिन भर पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने की वजह से साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर रास्ता बाधित होता रहा। जेसीबी से मलबा हटाने के बाद कुछ देर यातायात सुचारू रहता और फिर मलबा आने से रोड बाधित होने से ग्रामीण परेशान रहे। इस दौरान कई राहगीर खतरा उठाकर दोपहिया वाहन निकालने की कोशिश भी किये, इसमें कुछ वाहन मलबे में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

साहिया क्वानू मोटर मार्ग के किलोमीटर चार पर तारली खड्ड के पास जजरेड पहाड़ी जैसा भूस्खलन जोन बनने से लोनिवि साहिया के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। जजरेड पहाड़ी से नासूर की तरह टपकते मलबे को रोकने के लिए कोई स्थायी हल निकला भी नहीं, साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर भी जजरेड जैसा ही भूस्खलन जोन बन गया। साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से आवागमन बाधित हो रहा है। दरके पहाड़ से बड़े बोल्डर व मलबा दिनभर रह रहकर गिर रहा है। कई बार आए मलबे को हटाने के लिए लोनिवि साहिया खंड ने दो जेसीबी लगाई। मलबा हटाने के बाद यातायात कुछ देर तक सुचारू रहा, लेकिन दिन में कई बार मलबा आने के कारण मार्ग बंद होता रहा। ग्रामीणों को तारली खड्ड के पास से मार्ग से गुजरने में हादसे का खतरा बना हुआ है, क्योंकि अचानक बड़े बोल्डर रोड पर आ रहे हैं। इससे खाई साइड में चलने वाले वाहन चालकों को हादसे का ज्यादा खतरा है। इस मार्ग से करीब तीन दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है। यातायात प्रभावित होने पर ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोनिवि साहिया खंड के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह के अनुसार साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर बने भूस्खलन जोन में दो जेसीबी लगाई गई, जिससे मलबा आते ही उसे तुरंत हटाकर यातायात सुचारू कराया जा सके।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दिनभर खुलता और बंद होता रहा साहिया क्वानू मोटर मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...