Rechercher dans ce blog

Saturday, October 23, 2021

डबल लेन नहीं हो पाया भुंतर-मणिकर्ण मार्ग - दैनिक जागरण

दविद्र ठाकुर, कुल्लू

धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने का काम अब नहीं होगा, जिस भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इसे डबल लेन बनाया जाना था वह प्रोजेक्ट खत्म हो चुका है, ऐसे में मार्ग के सुधरने की उम्मीद खत्म हो गई। इस प्रोजेक्ट पर 450 करोड़ रुपये खर्च होने थे। अब क्षेत्र के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद स्व. रामस्वरूप शर्मा ने कहा था कि भुंतर-मणिकर्ण सड़क को भारत माला परियोजना के अंतर्गत लाया गया है। इस सड़क विस्तार पर 450 करोड़ के बजट का प्रविधान किया गया है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया आरंभ कर दी गई थी। ऐसे में भुंतर से मणिकर्ण मार्ग पर न तो जाम और न ही लोगों व पर्यटकों को यहां आने में कोई असुविधा नहीं होनी थी, लेकिन यह सब मात्र घोषणा बनकर ही रह गई है।

मणिकर्ण में हिदुओं और सिखों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है यही पर जमीन के अंदर से गर्म पानी निकलता है। विशेष रूप से ऐसे पर्यटक जो चर्म रोग या गठिया जैसे रोगों से ठीक होते हैं। खौलते पानी के चश्मे में चावल भी पकाए जाते हैं। इस कारण लाखों पर्यटक व श्रद्धालु यहां आते हैं। इस कारण इस मार्ग की महत्ता बढ़ जाती है लेकिन इसे बनाने का कार्य अब होता नहीं दिख रहा है।

सरकार आश्वासन देती रही, लेकिन आज तक सड़क मार्ग को डबललेन नहीं किया गया। कसोल में प्रतिदिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं और सड़क तंग होने के कारण मार्ग पर लंबा जाम लगा रहता है। हम लोग उसी को वोट देंगे जो हमारे मार्ग को चौड़ा कर सके।

-हुक्कम चाहडू उपाध्यक्ष होटल एसोसिएशन मणिकर्ण। भुंतर से मणिकर्ण मार्ग को डबललेन बनाने के लिए भाजपा लगातार यहां की जनता को ठगती रही है। पूर्व सांसद कहते रहे कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मार्ग को चौड़ा किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जनता सब जानती है इसलिए चुनावों में इसका जनता जवाब देगी।

-सुंदर ठाकुर, विधायक कुल्लू। भुंतर से मणिकर्ण मार्ग को चौड़ा करना चाहिए। आज तक आश्वासन ही मिलते ही रहे हैं। सड़क की खराब हालात के कारण पर्यटक यहां पर आने से अब तो परहेज करने लगे हैं।

-इंद्रजीत होटलीयर। चुनाव के समय नेताओं को इस सड़क की याद आती है। चुनाव होने के बाद इस सड़क को चौड़ा करना भूल जाते हैं। जो इस सड़क मार्ग को चौड़ा करेंगे हम लोग उसी का साथ देंगे।

-प्रविद्र ठाकुर, स्थानीय निवासी। मुझे जनता अगर मौका देती है तो आने वाले समय में भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग को चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा। इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने की मांग केंद्र में प्रमुखता से रखी जाएगी।

-ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, प्रत्याशी भाजपा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


डबल लेन नहीं हो पाया भुंतर-मणिकर्ण मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...