Rechercher dans ce blog

Saturday, October 23, 2021

मुख्य मार्ग में पार्किंग घेरने वालों पर चला डंडा - दैनिक जागरण

राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के लैंड़ गार्ड़ विभाग और ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से शहर में मधुसूदन मार्ग से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए नाला रोड चौक तक पार्किंग की जगह जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के लैंड़ गार्ड़ विभाग और ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से शहर में मधुसूदन मार्ग से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए नाला रोड चौक तक पार्किंग की जगह जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य मार्ग के पुराना टैक्सी स्टैंड के पास सड़क किनारे दो पहिया वाहनों के पार्किंग स्थल पर सोना दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से लगाई गई होर्डिग्स को सीज करते हुए जब्त कर लिया गया। इस दौरान ट्रैफिक थाना अधिकारी अंजली चौधरी ने संबंधित दुकानदारों को हिदायत दी है कि यदि आगे ऐसा पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवती के उत्पीड़न में किशोर गया सुधारगृह : कुतरा अंचल की युवती से उत्पीड़न के मामले में पुलिस द्वारा किशोर को पकड़ गया तथा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधारगृह भेजा गया है। आरोप है कि किशोर ने युवती के साथ अवैध संबंध रखा था और उसे कई तरह से प्रताड़ित कर रहा था। परिवार वालों को इसका पता चलने के बाद इस संबंध में थाने में शिकायत की गई। इसके आधार पर पुलिस ने किशोर को पकड़ा एवं उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद : सेक्टर-1 स्थित एक मंदिर के पास सड़क किनारे से अज्ञात युवक का शव शनिवार की सुबह देखा गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर- 3 थाना की पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के मोर्ग हाउस में रखा है। मृतक की उम्र 48 साल से अधिक बताई गई है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग में पार्किंग घेरने वालों पर चला डंडा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...