जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी-झज्जर मुख्य मार्ग पर गांव अचीना के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव समसपुर निवासी रणबीर सिंह वीरवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे एक कार में सवार होकर किसी कार्य से झज्जर जा रहा था। इस दौरान जब वह अचीना ताल पुलिस चौकी से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने उसे संभाला तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर रणबीर सिंह के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर अचीना ताल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वजनों के बयान दर्ज करने के बाद दादरी के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतक रणबीर सिंह के बेटे अमित फौगाट के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अनियंत्रित वाहनों से बढ़े हादसे
उल्लेखनीय है कि दादरी-झज्जर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 334 का दर्जा दिया गया है। इसके बावजूद इस मार्ग पर केवल अभी तक डबल ट्रैक रोड है जबकि वाहनों की भारी संख्या को देखते हुए फोरलेन बनाना जरूरी है। इसके चलते आए दिन यहां छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले कुछ माह के दौरान यहां आधा दर्जन के करीब लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके है। इसके अलावा दादरी-झज्जर मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में पहाड़ों से खनन सामग्री लेकर डंपर, ट्रक इत्यादि भारी वाहन गुजरते है। अनियंत्रित डंपरों के कारण इस मार्ग पर हादसे बढ़ते जा रहे है।
Edited By: Jagran
दादरी-झज्जर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से कार सवार चालक की मौत - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment