Rechercher dans ce blog

Sunday, October 3, 2021

चल्डगांव-कुखुई मोटर मार्ग का कार्य जल्द करें पूरा - अमर उजाला

नरेंद्रनगर के कुखई कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत करते ग्रामीण। - फोटो : NEW TEHRI

ख़बर सुनें

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर ब्लॉक की धमांस्यू पट्टी के गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण चल्डगांव-कुखुई मोटर मार्ग के अवशेष निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए।
विज्ञापन

रविवार को कृषि मंत्री उनियाल ने धमांस्यू पट्टी के ग्राम पंचायत कुखुई में भाजपा की ओर से आयोजित सेवा समर्पण अभियान में प्रतिभाग किया। गांव पहुंचने पर मंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यानीकरण से ही स्वरोजगार की सर्वाधिक संभावना है। उन्होंने चल्डगांव-कुखुई मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए लोनिवि के ईई मोहम्मद आरिफ खान को अवशेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, ग्राम प्रधान मंगली देवी, स्यूड़ की प्रधान रजनी देवी, दिउली सतपाल मनवाल, कसमोली सुरेंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल भट्ट, दर्मियान रमोला, पूरण सिंह असवाल, हुकुम भंडारी, शूरवीर भंडारी, चंदन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, सूरज बिष्ट मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


चल्डगांव-कुखुई मोटर मार्ग का कार्य जल्द करें पूरा - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...