फतेहपुर। संवाददाता
कस्बा स्थित सरकारी अस्पताल को जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से दलदल में तब्दील होने के कारण लोगों को मशक्कत का सामना करते हुए इलाज के लिए पहुंचना पड़ रहा है। कई लोग तो मार्ग के कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण बैरंग लौटकर मजबूरन प्राइवेट इलाज करा रहे है। इसके बावजूद भी जिम्मेंदार इस मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए गंभीरता नहीं बरत रहे, जिससे ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है। ग्रामीण रामलखन, बीरेंद्र, मुन्नू, शरीफ, मनोज, विनोद, सोहन, उमाशंकर आदि का कहना है कि आसपास स्थित घरों के लोगों सहित अस्पताल आने जाने में परेशानियों के चलते कई बार इस मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने की मांग की जा चुकी है, इसके बाद भी सुनवाई न होने के कारण दिन प्रतिदिन स्थित बदतर होती जा रही है। कहा कि दलदल वाले मार्ग से बारिश के समय निकलना दूभर हो जाता है जिससे प्राइवेट डाक्टरों से इलाज कराने में जेबे ढ़ीली करनी पड़ रही है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि मेराजुल हक ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए इसकी नापजोख करवा दी गई है, जिसके पास होने का इंतजार है मार्ग के पास होने के बाद इसे दुरुस्त करवा लिया जाएगा।
संबंधित खबरें
दलदल वाले मार्ग से होकर पहुंच रहे अस्पताल - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment