Rechercher dans ce blog

Monday, October 18, 2021

पिंगला माता दरबार की तरफ जाने वाले मार्ग की हालत खराब - अमर उजाला

पिंगला माता मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर प्रेस वार्ता करते सरपंच - फोटो : UDHAMPUR

ख़बर सुनें

उधमपुर। पलासा से पिंगला माता तक मार्ग का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है। मार्ग न बनने के कारण लोगों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन

इस परेशानी को कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के सामने रखा गया, लेकिन उनकी तरफ से केवल आश्वासन ही दिए गए हैं। आज पीएमजीएसवाई को चेतावनी देते हैं कि अगर 15 दिन के अंदर मार्ग का कार्य शुरू नहीं किया तो उधमपुर-रामनगर मार्ग को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा। यह बातें सरपंच सुभाष चंद्र ने सोमवार को शहर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
सरपंच ने बताया कि पलासा से पिंगला माता तक करीब 16 किलोमीटर लंबे मार्ग को 2014 में मंजूरी मिली थी। अब सात वर्ष गुजरने के बाद भी यह मार्ग बन नहीं पाया है। कुछ हिस्सा बनाने के बाद काम बंद कर दिया गया, जो आज तक शुरू नहीं हुआ। पीएमजीएसवाई ने इसको लेकर अब तक कुछ नहीं किया है। हर बार जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन काम नहीं होता। मार्ग न बनने के कारण सैकड़ों परिवार परेशान हैं। अगर, 15 दिन के अंदर मार्ग का काम शुरू नहीं किया, तो ग्रामीण परिवार सहित उधमपुर-रामनगर मार्ग को बंद कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

Adblock test (Why?)


पिंगला माता दरबार की तरफ जाने वाले मार्ग की हालत खराब - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...