Rechercher dans ce blog

Monday, October 18, 2021

इंगोहटा छानी मार्ग की मरम्मत के लिए किया पैदल मार्च - दैनिक जागरण

संस, भरुआ सुमेरपुर : ब्लाक की सबसे महत्वपूर्ण सड़क की जर्जर हालत के मद्देनजर बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच किमी पैदल मार्च करने के बाद सड़क की दुर्दशा से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर इसे बनवाने की मांग की। ज्ञापन में अधिकारियों की हीलाहवाली का भी उल्लेख किया गया है।

विकासखंड क्षेत्र का 18 किमी लंबा इंगोहटा छानी मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है। यह मार्ग नेशनल हाईवे को स्टेट हाईवे से जोड़ता है। साथ ही रेल मार्ग से भी सीधे जुड़ता है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस मार्ग को सपा शासनकाल में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत छह करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया था। दो वर्ष तक तक इस मार्ग में वाहन फर्राटा भरते रहे। 2019 में बरसात में ओवरलोड ट्रक गुजरने से यह जमींदोज हो गया। तब से यह जर्जर हालत में है। भारी-भरकम गड्ढे होने से इस मार्ग में चलना फिरना दूभर हो गया है। इस मार्ग से दो दर्जन पंचायतों के लोगों को प्रतिदिन आना जाना होता है। मार्ग की दुर्दशा को देखकर 15 दिन पूर्व बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क बनवाने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या पर गौर नहीं किया। सोमवार को बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विदोखर मेदनी से मवईजार तक पैदल मार्च किया और सड़क बनवाने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर सड़क की दुर्दशा का हवाला दिया है। पैदल मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष देव यादव, अनिल द्विवेदी, घनश्याम विश्वकर्मा, राजू साहू, प्रधान विदोखर मेदनी लालाराम यादव, प्रधान विदोखर पुरई सुंदरलाल प्रजापति, हीरालाल विश्वकर्मा, दीपक यादव शामिल रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


इंगोहटा छानी मार्ग की मरम्मत के लिए किया पैदल मार्च - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...