ख़बर सुनें
निर्माणाधीन नौखू-दानकोट मार्ग के मलबे से खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग बदहाल हो गया है, जिससे यहां आवाजाही में दुर्घटना का खतरा बना है। साथ ही मार्ग का कई मीटर हिस्सा बदहाल हो गया है। ग्रामीणों ने लोनिवि से मलबे की सफाई कर सुरक्षा इंतजाम की मांग की।
विज्ञापन
अगस्त्यमुनि ब्लाक के बच्छणस्यूं पट्टी में ग्राम पंचायत नौना-दानकोट के लिए स्वीकृत दो किमी मार्ग का इन दिनों कार्य जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस मार्ग का मलबा ठीक नीचे से गुजर रहे खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग पर गिर रहा है, जिससे यहां आवाजाही के दौरान दुर्घटना का खतरा बना है। मनवर सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान भूपति सिंह रौथाण और धीरेंद्र सिंह रौथाण आदि का कहना है कि लोनिवि को बार-बार अवगत कराने पर भी स्थिति जस की तस है। विभाग की ओर से बिना सुरक्षा इंतजाम के नए मार्ग की कटिंग की जा रही है। इधर, लोनिवि के ईई इंद्रजीत बोस ने बताया कि जेई को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अगस्त्यमुनि ब्लाक के बच्छणस्यूं पट्टी में ग्राम पंचायत नौना-दानकोट के लिए स्वीकृत दो किमी मार्ग का इन दिनों कार्य जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस मार्ग का मलबा ठीक नीचे से गुजर रहे खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग पर गिर रहा है, जिससे यहां आवाजाही के दौरान दुर्घटना का खतरा बना है। मनवर सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान भूपति सिंह रौथाण और धीरेंद्र सिंह रौथाण आदि का कहना है कि लोनिवि को बार-बार अवगत कराने पर भी स्थिति जस की तस है। विभाग की ओर से बिना सुरक्षा इंतजाम के नए मार्ग की कटिंग की जा रही है। इधर, लोनिवि के ईई इंद्रजीत बोस ने बताया कि जेई को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
निर्माणाधीन मार्ग से मलबे से बदहाल हुआ खांकरा-खिर्सू मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment