Rechercher dans ce blog

Friday, October 8, 2021

वांगतू काफनू मार्ग पर पकड़ी शराब की 106 अवैध पेटियां - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

भावानगर (किन्नौर)। किन्नौर जिले के वांगतू काफनू संपर्क सड़क पर जीरो
विज्ञापन

प्वाइंट के पास भावानगर पुलिस टीम ने जीप से अवैध शराब की 106 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम भावानगर थाने पुलिस टीम आचार संहिता के चलते
गश्त कर रही थी। टापरी से काफनू की तरफ जा रही पिकअप एचपी 27ए 1347 को रोककर
तलाशी ली तो अंग्रेजी शराब और बीयर की 106 पेटियां बरामद हुईं। वाहन चालक की पहचान दीपक कुमार (30) गांव नमज्ञा तहसील पूह, जिला किन्नौर के रूप में हुई हैं। वाहन में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, जिसकी पहचान सुरेंद्र सिंह (62) निवासी श्री आनंदपुर साहिब पंजाब के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्ष से टापरी में काम करता है। पुलिस ने चालक से परमिट मांगा तो वह 94 पेटियों का ही परमिट दिखा सका। भावानगर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने वीरवार देर शाम नेशनल हाईवे पांच पर टापरी चगांव जीरो प्वाइंट के पास एक व्यक्ति से 520 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस थाना टापरी की पुलिस टीम गश्त कर रही थी। एक व्यक्ति जीरो प्वाइंट के पास धूम्रपान कर रहा था। पुलिस ने शक होने पर उसकी तलाशी ली। भागचंद
(52) गांव कोहतसेर तहसील निरमंड जिला कुल्लू के बैग से 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
दोनों मामलों की पुष्टि एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने की है।

Adblock test (Why?)


वांगतू काफनू मार्ग पर पकड़ी शराब की 106 अवैध पेटियां - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...