Rechercher dans ce blog

Saturday, October 16, 2021

पांच साल से मार्ग बदहाल, इसपर चलने वाले परेशान - अमर उजाला

सुल्तानपुर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त बाक्खरपुर गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग। - फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

कस्बे से बाक्खरपुर गांव जाने वाला मार्ग पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग से करीब एक दर्जन गांवों के लोगों की रोजाना आवाजाही होती है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त मार्ग पर अब चलना मुश्किल हो गया है। लगातार जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
विज्ञापन

सुल्तानपुर कस्बे से बाक्खरपुर गांव का मुख्य मार्ग करीब पांच किमी लंबा है। यह निहेंदपुर सुठारी, जसपुर-रणजीतपुर, भिक्कमपुर, रामपुर रायघटी, कबूलपूरी, फतवा अलावलपुर, खानपुर-ब्रह्मपुर, कंकरखाता समेत एक दर्जन गांवों को आपस में जोड़ता है। क्षेत्र निवासी विकास कुमार, मुकेश गुप्ता, जसविंदर, गुरुदेव, संजय सैनी, सुशीला सैनी, कविता, बबीता, विवेक, राकेश, ओमबीर, चरण सिंह, अशोक सैनी, भरत सिंह, मोनू, अविनाश सैनी, विपुल शिवकुमार, चरणसिंह, हरदीप, संदीप कश्यप, आलोक, अरविंद, सुनील कुमार, सुनील, विक्रम आदि का कहना है कि करीब एक दशक पहले सड़क निर्माण कराया गया था। पांच साल बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। आए दिन ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। करीब दो महीने पहले बरसात के समय सड़क में बने गड्ढों में जलभराव की समस्या थी। तब क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने पत्थर डलवाकर गड्ढे भरवा दिए थे, लेकिन सड़क का पुनर्निर्माण जरूरी है। सड़क पर पड़े पत्थरों से गुजरते वक्त दोपहिया सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
इधर, सड़क निर्माण के लिए भूख हड़ताल
पौराणिक तीर्थ स्थल पश्चिम बहनी गंगा की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के लिए एक युवक ने अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी है। युवक ने छह दिन पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
बहालपुरी निवासी अमित सैनी का कहना है कि सुल्तानपुर से पौराणिक तीर्थ स्थल पश्चिम बहनी गंगा की ओर जाने वाला चार किमी लंबे मार्ग का एक दशक पूर्व निर्माण कार्य कराया गया था। तीन वर्षों से यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। क्षेत्रवासी तभी से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर करीब आठ महीने पहले क्षेत्रीय विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने सड़क पर पत्थर डलवा दिए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दस अक्तूबर को सुल्तानपुर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उन्होंने ज्ञापन देकर सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दे दी थी। शनिवार सुबह अमित सैनी ने अंकित भाटी, सागर, तुषार, प्रॉमिस कुमार, गौरव, अभिषेक कुमार, प्रद्युम्न, नरेश, अमित कुमार, रोहित कुमार, विशाल, कपिल गोयल, गोल्डी, योगेश, विपिन, विनीत, फूलसिंह आदि करीब दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ इस्माइलपुर चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

Adblock test (Why?)


पांच साल से मार्ग बदहाल, इसपर चलने वाले परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...