Rechercher dans ce blog

Saturday, October 16, 2021

गाजणा क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

प्रतापनगर ब्लॉक समेत उत्तरकाशी पट्टी के गाजणा क्षेत्र को जोड़ने वाले चांठी-मोटणा-लंबगांव मार्ग की खस्ताहाल स्थित लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी है। डोबरा-चांठी पुल बनने के बाद इस मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन दौड़ते हैं, लेकिन लंबे समय से मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं हुआ है। ऐसे में मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। साथ ही सड़क किनारे मलबा पसरा है।
विज्ञापन

चांठी-डोबरा पुल बनने के बाद धारमंडल, रैका, ओण, भदूरा, उपली रमोली, रौणद रमोली और गाजणा पट्टी के लोग बड़ी संख्या में 25 किमी चांठी-मोटणा-लंबगांव मार्ग से सफर करते हैं, लेकिन वर्षों से खस्ताहाल मार्ग पर ग्रामीण हिचकोले खाकर सफर कर रहे हैं। चांठी से मोटणा तक सड़क का डामर उखड़ गया है। मार्ग पर जब वाहन चलते हैं, तो सड़क पर धूल उड़ती है। साथ ही मार्ग के कई स्थानों पर पुश्ते और सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। जबकि मोटणा से लंबगांव मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे, क्रश बैरियर न होने के कारण यहां खतरा बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल का कहना है कि कई बार मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए अधिकारियों से लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द मार्ग का डामरीकरण न होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।
कोट
डोबरा-चांठी पुल बनने के कारण मार्ग पर वाहनों को आवागमन ज्यादा हो रहा है। अभी यह मार्ग ग्रामीण मोटर मार्ग है। इस मार्ग को जिला मार्ग घोषित करने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। पीएमजीएसवाई तृतीय पेज में मार्ग प्रस्तावित किया जा रहा है। - रोहित श्रीवास्तव, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई।
मोटणा से लंबगांव मार्ग के डामरीकरण के लिए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। जिन स्थानों पर गड्ढे बने हैं। उन पर पैचवर्क किया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। - केएस नेगी, ईई लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी।

Adblock test (Why?)


गाजणा क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...