मार्ग अवरूद्ध के आरोप में चालक गाड़ी सहित काबू
संस, धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सड़क के बीचों टाटा गाड़ी को रोक जाम लगाने के आरोप में सेक्टर छह पुलिस ने चालक को काबू करके वाहन जब्त कर लिया है। आरोपित की पहचान यूपी के रूपनगर निवासी कोशलेंद्र के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि हाईवे नंबर 48 पर बेस्टेक के पास जाम लगा हुआ था। जाम लगने की सूचना पाकर जब टीम मौके पर पहुंची तो सड़क के बीचों बीच एक टाटा गाड़ी खड़ी की हुई थी जिसके कारण जाम लग रहा था। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपित चालक को काबू कर लिया है। सेक्टर छह से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी
संस, धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह स्थित पीजी सेंटर के बाहर से दिनदहाडे़ एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ जिले के गांव डालनवास निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह धारूहेड़ा स्थित सत्यम आटो कंपनी में कार्यरत है। वह वर्तमान में सेक्टर छह स्थित पीजी में रहा है। उसने अपने दोस्त राजकुमार की बाइक ली हुई है। मोटरसाइकिल को उसने पीजी सेंटर के बाहर ही खड़ा किया हुआ था। चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नकदी और स्कूटी चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार
जासं, रेवाड़ी: गांव डहीना में एक दुकान का ताला तोड़ कर चांदी के जेवरात और मकान से स्कूटी चोरी करने के मामले में डहीना चौकी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित डहीना निवासी सुमेर, बलजीत और राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव देवलवास निवासी रमेश है।
पुलिस ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात को डहीना निवासी ताराचंद के घर में घुस कर स्कूटी और गांव चिडावा निवासी रवि कुमार की दुकान का ताला तोड़ कर चोर चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। डहीना चौकी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एक आरोपित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस चोरी की गई स्कूटी व जेवरात बरामद करने का प्रयास कर रही है।
Edited By: Jagran
मार्ग अवरूद्ध के आरोप में चालक गाड़ी सहित काबू - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment