Rechercher dans ce blog

Saturday, October 9, 2021

मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग का निर्माण शुरु - अमर उजाला

मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग के चौडीकरण का कार्य करती जेसीबी। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग का निर्माण शुरु
विज्ञापन

मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में जाने के लिए श्रद्धालुओं का सफर सुगम होने वाला है। शासन से मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण के लिए 62 करोड़ की धनराशि जारी हुई है। सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो गया।
मुजफ्फरनगर-भोपा-मोरना-शुकतीर्थ मार्ग जनपद के मुख्य मार्गो में शामिल है। इस मार्ग से जहां श्रीमद भागवत उद्गम स्थली तीर्थनगरी शुकतीर्थ भारी संख्या में श्रद्धालु जाते है। वहीं भोपा, बिजनौर, लक्सर जाने का भी यह प्रमुख मार्ग है। शहर से शुकतीर्थ की दूरी करीब 29 किलोमीटर है। मार्ग पर भारी यातायात रहता है। इस मार्ग पर औद्योगिक इकाईयां होने और सड़क की चौड़ाई केवल सात मीटर की वजह से आवागमन में परेशानी होती है। भोपा, जटमुझेडा, हरिनगर आदि स्थानों पर सड़क भी टूटी हुई है। सीएम योगी ने तीर्थनगरी शुकतीर्थ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया है। इसलिए इस मार्ग का निर्माण बहुत अहम हो गया था। प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे शासन ने स्वीकार कर मार्ग के निर्माण के 62 करोड़ की धनराशि जारी की है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि धनराशि मिलने पर सड़क का निर्माण शुरु हो गया है। तीन माह में यह सड़क बनाने के निर्देश दिए गए है।
दस मीटर चौड़ी बनेगी सड़क
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि यह मार्ग सात मीटर चौड़ा़ है। अब यह मार्ग 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग के चौडीकरण के लिए सड़क किनारे की खोदाई करती जेसीबी।

मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग के चौडीकरण के लिए सड़क किनारे की खोदाई करती जेसीबी।- फोटो : MUZAFFARNAGAR

Adblock test (Why?)


मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग का निर्माण शुरु - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...