Rechercher dans ce blog

Thursday, October 21, 2021

बाढ़ से राहत की ओर रामपुर, दो सड़क मार्गों और रेल मार्ग पर शुरू हुआ यातायात - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रामपुर। कोसी नदी में रामनगर बैराज से छोड़े गए करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी के बाद बाढ़ की चपेट में आए रामपुर में यातायात बाधित हो गया था। गुरुवार को दो सड़क मार्ग सहित रेल मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया जबकि मुरादाबाद-नैनीताल हाईवे वाया दढ़ियाल-स्वार मार्ग पर चार पहिया वाहनों व भारी वाहनों का आवागमन गुरुवार को भी शुरू नहीं हो सका है।
विज्ञापन

बाढ़ की चपेट में आए रामपुर में रामपुर-काठगोदाम मार्ग पर भोट में हाईवे पर पीलाखार नदी का पानी आ जाने के कारण बुधवार सुबह करीब चार बजे यातायात बंद कर दिया गया था। इसके बाद करीब 24 घंटे के मरम्मत व जलनिकासी कार्य के बाद गुरुवार सुबह चार बजे से इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया। इसके साथ ही रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर बुधवार शाम से ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। हालांकि इस मार्ग पर कुंडा मंदिर के निकट अभी भी हाईवे पर पानी है। मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने रामपुर-काठगोदाम रेल मार्ग पर मिट्टी धंसने के कारण चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन व एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। इस रेल मार्ग पर गुरुवार से चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, हालांकि अभी पैंसेजर ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया है। इसके साथ ही कोसी नदी का पानी मुरादाबाद-नैनीताल हाईवे वाया दढ़ियाल-स्वार मार्ग पर आने के कारण मुंशीगंज पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद इस मार्ग पर मंगलवार रात यातायात बंद कर दिया गया था, जो कि अभी तक बंद है। इस मार्ग पर सिर्फ दोपहिया वाहनों को गुजारा जा रहा है।

Adblock test (Why?)


बाढ़ से राहत की ओर रामपुर, दो सड़क मार्गों और रेल मार्ग पर शुरू हुआ यातायात - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...