Rechercher dans ce blog

Thursday, October 21, 2021

जल्द चौड़ा होगा नारखी-पचोखरा मार्ग - अमर उजाला

रफ़रोजाबाद ! नारखी टूंडला आवागढ़ मार्ग चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ता? - फोटो : FIROZABAD

ख़बर सुनें

फिरोजाबाद। पचोखरा से नारखी को जोड़ने वाला नारखी-पचोखरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पास होते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
विज्ञापन

नारखी से पचोखरा जाने वाले मार्ग की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। इस मार्ग पर प्रमुख रूप से बछगांव, आलमपुर, नगला सूरज, हिम्मतपुर व अन्य गांव पड़ते है। वहीं दर्जनों गांव के संपर्क मार्ग भी पचोखरा-नारखी मार्ग से जुड़े है। हजारों की संख्या में ग्रामीणों का मार्ग से आवागमन प्रतिदिन होता है।
हालांकि मार्ग की चौड़ाई करीब पौने चार मीटर होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कत होती थी। इसके चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिले का व्यस्ततम मार्ग होने के कारण इसका चौड़ीकरण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था।
मार्ग करीब 15 किलोमीटर लंबा है। इसकी चौड़ाई करीब पौने चार मीटर है। इसकी चौड़ाई सात मीटर करने और सड़क निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
महावीर कुमार अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग

Adblock test (Why?)


जल्द चौड़ा होगा नारखी-पचोखरा मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...