Flood in Moradabad ग्रामीण क्षेत्र में रामगंगा का पानी खेत ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग तक पहुंच गया है। अभी तक रामपुर की कोसी मुरादाबाद क्षेत्र के गांव में तबाही मचाए हुए थी लेकिन अब रामगंगा भी उफनाने से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Flood in Moradabad : रामगंगा में पानी भले खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में रामगंगा का पानी खेत, ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग तक पहुंच गया है। अभी तक रामपुर की कोसी मुरादाबाद क्षेत्र के गांव में तबाही मचाए हुए थी लेकिन अब रामगंगा भी उफनाने से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है।
रामगंगा की बाढ़ से काफियाबाद, मढ़न, घोसीपुरा समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि रामगंगा पुल से ठाकुरद्वारा बाईपास तक अभी बाढ़ नहीं है। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही हो रही है। यही नहीं अभी गांव तक बाढ़ नहीं है लेकिन, गांव के संपर्क मार्ग डूब गए। गुरुवार की रात रामगंगा का जल स्तर बढ़ने से संपर्क मार्गों में पानी भरने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हुई। वहीं उनकी फसले भी चौपट हुई हैं। संपर्क मार्ग में बाढ़ होने से रास्ते कट गए हैं। जिससे लोग बैलगाड़ी व ट्रैक्ट्रर ट्राली में बाइक रखकर गंतव्य को जा रहे हैं। संपर्क मार्ग बाढ़ से प्रभावित होने के कारण ग्रामीणों की समस्या बढ़ी है। लेकिन, सुकून इस बात का है कि गांव के भीतर तक अभी बाढ़ नहीं पहुंची है। पानी छोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
Flood in Moradabad : रामगंगा की बाढ़ से काफियाबाद व घोसीपुरा ग्रामीण इलाके के मार्ग जलमग्न - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment