Rechercher dans ce blog

Thursday, October 21, 2021

मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग खुला - Hindustan हिंदी

हल्द्वानी। बीते दिनों भारी बारिश के कारण आए मलबे से नैनीताल जिले को पर्वतीय जिलों से जोड़ने वाली कई सड़कें बंद हो गयी थी। जिनमें से कई को नैनीताल पुलिस द्वारा बीते बुधवार को खोल दिया गया था। इधर, गुरुवार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग को भी खोल दिया गया है।

इन मार्गों को खोला गया

- नैनीताल हल्द्वानी वाया ज्योलिकोट

- कैंची से भवाली तक (छोटे वाहनों के लिए)

- नैनीताल से हल्द्वानी (छोटे वाहनों के लिये)

- रामनगर से धनगढ़ी मार्ग

- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग

- मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग

:::::

ये सड़कें बंद हैं

- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग वाया गौला पुल

- खैरना से बेतालघाट मार्ग

- नैनीताल रूसी बाईपास से सूखाताल मार्ग

- भीमताल से पदमपुरी मार्ग

Adblock test (Why?)


मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग खुला - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...