Rechercher dans ce blog

Thursday, October 28, 2021

जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई के अधीन किए जाने की मांग - Hindustan हिंदी

मैखुरा के ग्रामीणों ने लोनिवि गौचर के अंतर्गत सड़क जयकंडी-मैखुरा को पीएमजीएसवाई के अधीन करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के चलते यह मार्ग सही नहीं बन पाया है। वहीं ग्रामीणों ने निर्माणाधीन लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग से मैखुरा के अन्य तोकों को भी जोड़ने की मांग की है।

ग्राम प्रधान हेमंती देवी के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पंद्रह किमी लंबा जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही के चलते यातायात के लिए सुगम नहीं बन पाया है। ऐसे में पीएमजीएसवाई फेज तीन के तहत सड़क हस्तांतरित कर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाए। जिससे मार्ग यातायात के लिए सुगम हो सके। वहीं पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा से मैखुरा मंदिर, तल्ला मैखुरा, जाबर, मल्ला धल सहित अन्य तोकों को भी जोड़ा जाए। जिससे अधिक जनसंख्या को सड़क का लाभ मिल सके। जिस पर ईई बीएन गोदियाल ने ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मिलने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव देवी प्रसाद मैखुरी, उमेश डिमरी सहित कई लोग शामिल थे।

Adblock test (Why?)


जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई के अधीन किए जाने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...