चकराता मसूरी मार्ग में पोस्ट ऑफिस से लेकर चिलमेरी तक सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है। कई बार एनएच के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन मार्ग की दशा नहीं सुधर पा रही है। स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता एनएच को ज्ञापन भेजकर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि त्यूणी-चकराता-मसूरी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले छावनी क्षेत्र के कैलाना पोस्ट ऑफिस से लेकर चिलमेरी के बीच की दो किमी सड़क अत्यंत खराब हालत में है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है, साथ ही बरसात में आया मलबा भी साफ नहीं हुआ है। सड़क पर क्रश बैरियर लगाए जाने से मार्ग काफी संकरा हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से जगह-जगह कीचड़ हो जाता है। इससे आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग चोटिल होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में विभाग द्वारा मार्ग पर पेच वर्क कराया गया था, लेकिन वह भी एक सप्ताह में उखड़ गया।
कहा कि मार्ग पर नालियों की भी सही व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जल्द मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर चौहान, अनिल चांदना, विजय राणा, कमल रावत, संजय जैन, तीर्थ कुकरेजा, अनिल चौहान शामिल रहे।
संबंधित खबरें
चकराता मसूरी मार्ग के सुधारीकरण की मांग की - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment