Rechercher dans ce blog

Sunday, October 17, 2021

संपर्क मार्ग न बनाए जाने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

मुबारकपुर (आज़मगढ़)। संवाददाता

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गुजरपार-नैठी सम्पर्क मार्ग न बनाए जाने पर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 11 बजे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर ग्रामीण जूनियर इंजीनियर डीबी सिंह ने ग्रामीणों से फोन द्वारा सम्पर्क कर आश्वासन दिया कि मौके स्थलीय निरीक्षण करके आप लोगों की मांग पर विचार किया जाएगा।

खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव के मुबारकपुर जीयनपुर मुख्य मार्ग पर अबाद गुंजरपार से नैठी तक 5 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत है। जेई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से इस मौके पर,धीरेंद्र सिंह,विनय सिंह नेता,अवनीश सिंह,दीनबन्धु सिंह, झब्बू सिंह,बबलू सिंह,विनोद श्रीवास्तव,विशाल,सर्वेश यादव,सूरज वर्मा,राहुल सोनकर,गुड्डू शर्मा, समीर अहमद जगरनाथ राजभर आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग न बनाए जाने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...