पंचैरी में सांकरी देव स्थान जाने वाले मार्ग पर तारकोल डालने के कार्य का आरंभ करते डीडीसी पंचैरी - फोटो : UDHAMPUR
ख़बर सुनें
उधमपुर/पंचैरी। कई वर्षों के इंतजार के बाद पहली बार सांकरी देव स्थान की तरफ जाने वाले मार्ग पर तारकोल डालने का काम रविवार को शुरू हुआ। डीडीसी पंचैरी जसवीर सिंह ने कार्य की शुरूआत फीता काट की।
विज्ञापन
करीब 15 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण किया था, लेकिन इस पर तारकोल नहीं डाला गया। मार्ग की हालत खराब होने के कारण देव स्थान जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, तीन वर्ष पहले पीएमजीएसवाई ने मलेशिया की तकनीक से केमिकल के जरिए सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू किया था। ठेकेदार ने केमिकल डाल कर ट्रायल किया तो इसमें कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद यह योजना तीन वर्ष तक अधर में लटकी रही। करीब छह महीने पहले पीएमजीएसवाई ने इसका टेंडर रद्द कर तारकोल डालने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किया। रविवार को डीडीसी ने कार्य की शुरूआत की। अपर मीर से सांकरी देव स्थान तक करीब सात किलोमीटर लंबे मार्ग पर तारकोल डाली जा रही है। इस कार्य के जल्द शुरू होने का बड़ा कारण पंचैरी सांकरी देव स्थान का पर्यटन गांव में आना है। इस स्थान पर पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है।
करीब 15 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण किया था, लेकिन इस पर तारकोल नहीं डाला गया। मार्ग की हालत खराब होने के कारण देव स्थान जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, तीन वर्ष पहले पीएमजीएसवाई ने मलेशिया की तकनीक से केमिकल के जरिए सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू किया था। ठेकेदार ने केमिकल डाल कर ट्रायल किया तो इसमें कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद यह योजना तीन वर्ष तक अधर में लटकी रही। करीब छह महीने पहले पीएमजीएसवाई ने इसका टेंडर रद्द कर तारकोल डालने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किया। रविवार को डीडीसी ने कार्य की शुरूआत की। अपर मीर से सांकरी देव स्थान तक करीब सात किलोमीटर लंबे मार्ग पर तारकोल डाली जा रही है। इस कार्य के जल्द शुरू होने का बड़ा कारण पंचैरी सांकरी देव स्थान का पर्यटन गांव में आना है। इस स्थान पर पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है।
डीडीसी ने सांकरी देव स्थान जाने वाले मार्ग पर तारकोल डालने के कार्य का किया शुभारंभ - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment