सरधना। संवाददाता
कपसाड़ से सकौती मिल गेट तक जाने वाले मार्ग के निर्माण के लिए कपसाड़ गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने जल्द निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व प्रधान सतीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पहले गांव में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने गांव से सकौती गेट तक जाने वाली सड़क को लेकर विचार रखे। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दस वर्षों से मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। सांसद, विधायक, एसडीएम और डीएम तक से वह शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गन्ने का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में यदि मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पंचायत में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि जल्द ही मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। पंचायत के बाद ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण के लिए प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वालों में सतीश कुमार आदि रहे।
मार्ग निर्माण के लिए कपसाड़ के ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment