Rechercher dans ce blog

Sunday, October 10, 2021

डांगूठा मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी

तहसील अंतर्गत डांगूठा संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बदहाल मार्ग पर ग्रामीणों को जोखिमभरा सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाई है।

ग्राम प्रधान केशर, किरत सिंह, रतन सिंह, श्याम लाल, महावीर, जगत सिंह, कलम सिंह, केदार सिंह, हुकम सिंह, विक्रम सिहं, यशपाल, सतपाल, सरदार सिंह आदि ने बताया कि करीब सात किमी लंबा डांगूठा मार्ग दशकों पूर्व बना था। इस दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर भी जगी थी। ग्रामीणों को लगा कि मार्ग सेवा से जुड़ने के बाद उनकी मुश्किलें कम होंगी और गांव का विकास भी हो सकेगा। लेकिन, निर्माण के बाद से विभाग ने मार्ग की सुध नहीं ली है। देखरेख और मरम्मत के अभाव में मार्ग बदहाल हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों भरा सफर करना पड़ रहा है। बताया कि इस सम्बंध में दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई मार्ग निर्माण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने जल्द मार्ग निर्माण न होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उधर, संपर्क करने पर लोनिवि के सहायक अभियंता एसएस नेगी ने बताया कि अवर अभियंता से रिपोर्ट लेकर जल्द मार्ग का सुधारीकरण कराया जाएगा।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


डांगूठा मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...