ख़बर सुनें
जुनावई। क्षेत्र में अहरौला नवाजी के नजदीक मुख्य संपर्क मार्ग पर जलभराव व कीचड़ भरा है। इससे दो गांव की करीब चार हजार की आबादी प्रभावित हैं। छात्र, युवाओं, किसान व ग्रामीणों को इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है। रोजाना कई दोपहिया वाहन जलभराव व कीचड़ में फिसल कर गिरते हैं। रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है।
विज्ञापन
जुनावई ब्लॉक के गंगा खादर क्षेत्र में गांव कांशीपुर से अहरौला नवाजी और गांव घमसैमर के लिए रास्ता जाता है। गांव अहरौला नवाजी के बाहरी छोर पर मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी जमा होने से कीचड़ फैल गया है तथा गड्ढ़े हो गए हैँ। करीब 15 मीटर लंबे मार्ग पर दो से ढाई फीट का पानी भरा हुआ है। मिट्टी से कीचड़ भी बन गई है। दोनों गांवों के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना है। दोपहिया वाहन निकालते समय हादसे का डर बना रहता है। स्कूली जाने वाली छात्र छात्राएं आए दिन इसमें गिरकर घायल होती रहती है। रविवार को ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और ब्लाक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नजदीक जलभराव होने से तमाम संचारी रोग होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण इस मामले की कई बार ब्लाक में शिकायत कर चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हुआ।
मौके पर ग्रामीणों ने बीडीओ को फोन से सूचना दी। मार्ग का निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर सुरेश यादव सिंह ,टीटू , कालू सिंह एडवोकेट ,कमल सिंह, विजयपाल सिंह, वीर सिंह, बिजनेस कुमार, प्रेम सिंह, सुशीला देवी, सोमवती देवी, कमला देवी ,सोमवती देवी,डल्लो देवी, ओमपाल सिंह, उर्मिला देवी , कांति देवी, रामविरेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दोनों के छात्र छात्राएं इस मार्ग से पढ़ने जाते है कांशीपुर
जुनावई। आसपास में पढ़ाई के लिए कांशीपुर में स्कूल हैं। दोनों गांवों के छात्र छात्राएं इस मार्ग से होकर रोजाना कांशीपुर पढ़ने जाते हैं। उन्हें रोजाना दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
गांव अहरौला नवाजी के संपर्क मार्ग में जलभराव होने की शिकायत मिल चुकी है। समस्या के समाधान के लिए पंचायत सचिव सोमपाल सिंह को भेजा रहा है। जलभराव से निजात दिलाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
ओंकार सिंह, बीडीओ जुनावई
जुनावई ब्लॉक के गंगा खादर क्षेत्र में गांव कांशीपुर से अहरौला नवाजी और गांव घमसैमर के लिए रास्ता जाता है। गांव अहरौला नवाजी के बाहरी छोर पर मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी जमा होने से कीचड़ फैल गया है तथा गड्ढ़े हो गए हैँ। करीब 15 मीटर लंबे मार्ग पर दो से ढाई फीट का पानी भरा हुआ है। मिट्टी से कीचड़ भी बन गई है। दोनों गांवों के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना है। दोपहिया वाहन निकालते समय हादसे का डर बना रहता है। स्कूली जाने वाली छात्र छात्राएं आए दिन इसमें गिरकर घायल होती रहती है। रविवार को ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और ब्लाक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नजदीक जलभराव होने से तमाम संचारी रोग होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण इस मामले की कई बार ब्लाक में शिकायत कर चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हुआ।
मौके पर ग्रामीणों ने बीडीओ को फोन से सूचना दी। मार्ग का निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर सुरेश यादव सिंह ,टीटू , कालू सिंह एडवोकेट ,कमल सिंह, विजयपाल सिंह, वीर सिंह, बिजनेस कुमार, प्रेम सिंह, सुशीला देवी, सोमवती देवी, कमला देवी ,सोमवती देवी,डल्लो देवी, ओमपाल सिंह, उर्मिला देवी , कांति देवी, रामविरेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दोनों के छात्र छात्राएं इस मार्ग से पढ़ने जाते है कांशीपुर
जुनावई। आसपास में पढ़ाई के लिए कांशीपुर में स्कूल हैं। दोनों गांवों के छात्र छात्राएं इस मार्ग से होकर रोजाना कांशीपुर पढ़ने जाते हैं। उन्हें रोजाना दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
गांव अहरौला नवाजी के संपर्क मार्ग में जलभराव होने की शिकायत मिल चुकी है। समस्या के समाधान के लिए पंचायत सचिव सोमपाल सिंह को भेजा रहा है। जलभराव से निजात दिलाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
ओंकार सिंह, बीडीओ जुनावई
मार्ग पर जलभराव, दो गांव की चार हजार की आबादी झेल रही दुश्वारियां - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment