दोहरीघाट। हिन्दुस्तान
दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के नईबाजार गोठा सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। तीन किलोमीटर लम्बे इस मार्ग की हालत बद से बत्तर हो गया है। इस मार्ग से गुजरने में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणो द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारीयो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग किया गया, लेकिन किसी ने भी इस जर्जर मार्ग को ठीक कराने की जहमत आज तक नहीं उठाया। ग्रामीणों की मांग के बाद भी प्रशासन के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगा। इस तीन किलोमीटर लम्बे सम्पर्क मार्ग पर निबिहा, छुतिधर, कादीपुर, गोडौली, भैसाखरग, नईबाजार सहित आदि गांव पड़ते है।
मार्ग पर जगह जगह गिट्टियां उखड़ने से पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से लोगो का निकलना दूभर हो रहा है। वही इसी मार्ग पर छुतिधर के पास बनी पुलिया छतिग्रस्त होने से राहगीरों को दुघर्टना की हमेशा आशंका बनी रहती है। इस जानलेवा पुलिया की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की नजर नही गई है। इसी मार्ग से किसान अपना गन्ना लेकर घोसी चीनी मिल को जाते है। इस मार्ग से गुजरने वाले किसानों को अत्यधिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। क्षतिग्रस्त मार्ग से सैकड़ों बालक-बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने के लिये गोठा,दोहरीघाट की ओर आवागमन करते हैं। क्षेत्र के अजय यादव उर्फ आंसू, रामाश्रय यादव, धनंजय यादव, रमायन, अम्भू, श्यामनराय सहित आदि लोगो ने बताया कि संपूर्ण सड़क में गहरे गड्ढ़े हो गये हैं, इसके चलते वाहनों को तो छोड़िए पैदल चलना भी काफी दूभर हो गया है। बरसात में हालत और भी बदत्तर हो जाती है। स्थानीय ग्रामीण करीब चार साल से जर्जर सड़क की शिकायत जिम्मेदार अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस पड़ी हुई है।
संबंधित खबरें
मऊ : जर्जर मार्ग दे रहा लोगों को दुर्घटना का दावत - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment