Rechercher dans ce blog

Friday, October 8, 2021

परिक्रमा मार्ग के जलेबी गली का चौड़ीकरण कराएं: डीएम - Hindustan हिंदी

चित्रकूट। संवाददाता

डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अगुवाई में शुक्रवार को दीपावली अमावस्या पर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। डीएम ने एसडीएम व सीओ से कहा कि परिक्रमा मार्ग के जलेबी गली के पास चौड़ीकरण के कार्य को स्थानीय लोगों से सामंजस्य स्थापित करके कराएं।

डीएम ने कहा कि एक वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था पहाड़ की ओर वन विभाग कराए। वहां पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था देख लें। जो लोग परिक्रमा व रामघाट में अतिक्रमण किए हैं, उनको तत्काल हटवा दें। दीपावली मेले में मजिस्ट्रेट व पुलिस की जरूरत हो तो पत्राचार कर व्यवस्था कराएं।

अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि रामघाट में बेरीकेडिंग, गोताखोर नाव आदि की भी व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। डीएम ने पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा, स्वास्थ्य टीम, फायर ब्रिग्रेड, सड़कों की मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, खोया पाया केंद्र, कंट्रोल रूम, स्वच्छ शौचालय आदि विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी संबंधित विभाग वार्ता कर लें। रामघाट व परिक्रमा मार्ग समेत मुख्य सड़कों की सफाई व अन्ना पशुओं पर अभी से प्रतिबंध लगा दें। इस मौके पर एसडीएम पूजा यादव, एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशााषी अभियंता जल संस्थान एसके मिश्रा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, डीपीआरओ तुलसी राम आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग के जलेबी गली का चौड़ीकरण कराएं: डीएम - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...