Publish Date: | Wed, 20 Oct 2021 06:47 PM (IST)
बाग (नईदुनिया न्यूज)। कुक्षी-जोबट-राणापुर-झाबुआ मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है। बावजूद 110 किमी लंबे मार्ग पर दो जगह से टोल वसूली हो रही है। वर्तमान में जोबट के उपचुनाव हो रहे हैं। ठेकेदार की मनमर्जी के चलते पिछले दो साल से रोड का संधारण नहीं हुआ है। रोड पर अब तो डामर भी नहीं बचा है। विशेषकर धार जिले के ग्राम झीरपन्या से लेकर आलीराजपुर जिले के जोबट तक 15 किमी मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
वर्तमान में 25 हजार मतदाता इन 15 किमी के गांवों में रहते हैं। कनवाड़ा, रणजीतगढ़, नीमथल, सेवरिया, बेटवासा, नेहतड़ा सहित अनेक गांवों के लोग उबड़-खाबड़ मार्ग से जोबट पहुंच रहे हैं। रोड ठेकेदार समाचार पत्रों में कई खबरें प्रकाशित होने के बाद भी मार्ग का संधारण नहीं कर रहा है। जबकि इसी मार्ग पर पहला टोल कुक्षी से आठ किमी दूर कवडियाखेड़ा पर है। जबकि दूसरा टोल राणापुर के समीप है। गंगोत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी के टोल अधिकारी लगातार आश्वासन देते रहे हैं, पर मार्ग का संधारण नहीं किया। विधानसभा उप चुनाव के चलते प्रचार के लिए औद्योगिक मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, उद्योग मंत्री पारस सकलेचा व भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उबड़-खाबड़ मार्ग पर हिचकोले खाते हुए जोबट पहुंचे हैं। आखिर क्या वजह है कि एमपीआरडीसी के अधिकारी इस मार्ग को टर्मिनेट क्यों नहीं कर रहे हैं। रोड ठेकेदार क्या आमजन से भी ऊपर हो गया है, जो किसी की भी नहीं सुन रहा है। जबकि कुक्षी के तत्कालीन एसडीएम रिषभ गुप्ता, बीएल कनेश, विवेक कुमार सहित अनेक राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों ने पत्र भी लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना टैक्स लेने के बाद भी मध्यप्रदेश सड़क परिवहन अधिकारियों की क्या मिलीभगत है, जो कि गंगोत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी रोड का संधारण नहीं कर रही है। जब कंपनी संधारण नहीं कर रही है, तो इसे टर्मिनेट क्यों नहीं किया जा रहा है।
वर्तमान में टोल टैक्स की दर
कार-जीप-वैन - 30 रुपये
बस - 140 रुपये
ट्रक - 170 रुपये
मल्टीएक्सल ट्रक - 335 रुपये।
Posted By: Nai Dunia News Network
कुक्षी-झाबुआ मार्ग पर दो जगह टोल वसूली, फिर भी गड्ढों का दंश - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment