Rechercher dans ce blog

Thursday, October 7, 2021

छावनी बना एकता द्वार,मुख्य मार्ग पर दुकानें रही बंद - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 09:55 PM (IST)

दुर्ग। कवर्धा में हुए संप्रादायिक हिंसा के विरोध में गुरुवार को हिंदू युवा मंच की चेतावनी मार्च रैली को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से अलर्ट रहा। प्रदर्शन स्थल एकता द्वार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एकता द्वार से सिद्धी विनायक गणेश मंदिर मार्ग तक पुलिस फोर्स तैनात कर दुकानें बंद करवा दी गई। मुख्य मार्ग से इंदिरा मार्केट जाने वाली अन्य मार्गों पर भी बेरीकेट्स लगा दिया गया। पुलिस प्रशासन की सख्ती और तनाव के बीच हिंदू युवा मंच की चेतावनी मार्च रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्ना होने के प्रशासन ने राहत की सांस ली।

कवर्धा में हिंदू युवाओं पर हु्‌ई लाठी चार्च की निष्पक्ष जांच की मांग,भगवा ध्वज का अपमान कर हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार शाम चार हिंदू युवा मंच ने सिद्धी विनायक गणेश मंदिर से पटेल चौक तक चेतावनी मार्च रैली निकालने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए। गुरुवार को एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने इंदिरा मार्केट के व्यापारियों की बैठक बुलाई। बैठक में नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद निगम अमला एकता द्वार से सिद्धी विनायक गणेश मंदिर तक मुख्य मार्ग में संचालित दुकानों को बंद करवाया। इस क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानें है। दुकानें बंद करवाने के बाद प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर गणेश मंदिर,फरिश्ता काम्पलेक्स,इंदिरा मार्केट जाने वाली सड़क,मोती काम्पलेक्स की ओर जाने वाली मार्ग पर बेरीकेटिंग कर दी गई। ताकि अन्य रास्तों से लोग मुख्य मार्ग पर आ न सके।

साथ ही जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दोपहर साढ़े तीन बजे से आसपास हिंदू युवा मंच के सदस्य एक-एक कर पहुंचने लगे। सैकड़ों की संख्या में मंच के सदस्य एकता द्वार के निकट पहुंचे। पुलिस ने यहां भी बेरीकेटिंग कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। मौके पर हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के बाद एसडीएम दुर्ग विनय पोयम को ज्ञापन सौंपा। एसपी व कलेक्टर के नाम पर सौंपे ज्ञापन में कवर्धा में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के मामले में वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई।ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदू युवाओं पर हुई लाठी चार्ज की निष्पक्ष न्यायिक जांच के अलावा भगवा ध्वज का अपमान कर हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही ध्वज का अपमान करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने वाले प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में मंच के शिवम सिंह ,राकेश तिवारी,अभिषेक शर्मा,शरद शुक्ला, शिवा साहू,राजकुमार,रमेश पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे।

चेतावनी मार्च रैली की तैयारियों का जायजा लेने हिंदू युवा मंच के अरुण सिंह,गोविंद राजू नायडू,शिवकुमार नायर और राजेश शर्मा सुबह करीब 10.30 बजे गणेश मंदिर के पास पहुंचे। जिसकी जानकारी पुलिस अफसरों की मिल गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,दो सीएसपी व दो थाना प्रभारी सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचे गए और मंच के चारों पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए पदाधिकारियों को शाम को रैली समाप्त होने के बाद छोड़ा गया। इन्हें सेक्टर-6 भिलाई स्थित कंट्रोल रूम में रखा गया था।

पटेल चौक से स्टेशन रोड जाने वाली मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित करने व इंदिरा मार्केट,हटरी बाजार,तहसील कार्यालय मार्ग,मोती काम्पलेक्स जाने वाली मार्ग पर बेरीकेड्स लगाए जाने की वजह से शहर में यातायात व्यवस्था घंटों सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बचे तक बिगड़ी रही। उक्त मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित होने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ा। फरिश्ता काम्पलेक्स से पचरीपारा मार्ग,फरिश्ता काम्पलेक्स से मोतीपारा मार्ग पर आवागन का दबाव बढ़ गया। इन मार्गों में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हुई। स्थापना के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर आने वाले दुर्गा समिति के सदस्यों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस प्रशासन द्वारा इंदिरा मार्केट क्षेत्र सहित पटेल चौक से स्टेशन रोड मुख्य मार्ग पर एकाएक आवागमन बंद किए जाने से शहरवासी हैरान रहे। अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाने निकले लोग विभिन्ना मार्गों पर बैरेकेटिंग देखकर एक दूसरे से सवाल करते रहे कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि आवागमन पर प्रतिबंध लगाना पड़ गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


छावनी बना एकता द्वार,मुख्य मार्ग पर दुकानें रही बंद - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...