Publish Date: | Fri, 08 Oct 2021 01:07 AM (IST)
ढोढर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित ढोढर से सरसौदा मार्ग बारिश के चलते तथा संबंधित विभाग द्वारा रखरखाव करने में लापरवाही बरतने की वजह से पूरी तरह जर्जर हो गया है। फलस्वरूप मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों, वाहन चालकों तथा विद्यार्थियों को काफी मशक्कत तथा जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत मोयाखेड़ा के सरपंच फकीरचंद मालवीय तथा सरसौदा भाजपा नगर अध्यक्ष यूसुफ खां ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा मार्ग का रखरखाव नहीं करने की वजह से वह पूरी तरह जर्जर होकर उखड़ गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आवागमन करते हैं। साथ ही विद्यार्थी भी ग्राम सरसौदा से ढोढर प्रतिदिन साइकिलों से आना-जाना करते हैं, लेकिन जर्जर मार्ग पर साइकिल या वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन साइकिल से ढोढर आने जाने वाले विद्यार्थी भी कई बार गड्ढों की वजह से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इससे इस मार्ग पर आवागमन करना जान जोखिम में डालने जैसा हो रहा है। यदि समय रहते मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। सरपंच मालवीय तथा भाजपा नगर अध्यक्ष यूसुफ खां ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
बारिश में फैल जाता है कीचड़
रतलाम। ग्राम पंचायत मूंदड़ी के अंतर्गत गांव नाहरपाड़ा और मकोड़ियापाड़ा के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्राम नाहरपाड़ा और मकोड़ियापाड़ा पहुंच मार्ग का डामरीकरण कराने की मांग की गई। गांव के दशरथ डामर, फकीरचंद, शांतिलाल, मुकेश, कमलेश, मुन्नाालाल, कलाबाई, रेशमबाई, रमेश आदि ने बताया कि मूंदड़ी-सातरुंडा मुख्य मार्ग से ग्राम नाहरपाड़ा व मकोड़ियापाड़ा का सात किमी मार्ग अत्यंत्र दयनीय स्थिति में है। बारिश के समय में पूरे मार्ग पर कीचड़ फैल जाता है। आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्षाकाल में बच्चों को स्कूल पहुंचने, गर्भवती महिलाओं व मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतें आती है। ग्रामीणों ने मार्ग की शीघ्र सुध लेने का अनुरोध किया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
ढोढर-सरसौदा मार्ग जर्जर, ग्रामीण परेशान - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment