राम वन गमन पथ - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ख़बर सुनें
बोली के आधार पर मार्ग निर्माण का जिम्मा गाजियाबाद की एक कंपनी को सौंपा गया है। पहले चरण में प्रतापगढ़ के मोहनगंज से प्रयागराज के अवतारपुर तक दो लेन की सड़क बनाई जानी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पहले से ही चल रहा है। कहा जा रहा है कि मार्ग का शिलान्यास पीएम मोदी से कराया जाएगा। हालांकि, अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।
राम वन गमन मार्ग का निर्माण चार चरणों में किया जाना है। पहले चरण के काम को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड ने टेंडर जारी किया था, जिसे पिछले हफ्ते खोला गया। गाजियाबाद की एजेंसी को टेंडर आवंटित किया गया है। परियोजना के तहत पहले चरण में कुल 35 किलोमीटर का दो लेन का मार्ग बनाया जाना है।
इसमें कुल 305 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। पहले चरण का काम साल भर में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि, दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले काम का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। विभाग के मुताबिक दोनों चरणों के प्रस्ताव पर मंत्रालय को कई आपत्तियां हैं । एनएच खंड उन आपत्तियों को दूर करने के लिए काम कर रहा है। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही मंत्रालय इन चरणों के काम के लिए स्वीकृति देगा। इसके बाद इन दोनों चरणों के काम के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा।
फिलहाल पहले चरण का टेंडर आवंटित होने से वन गमन मार्ग के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण के काम के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा होने वाला है। जल्द ही भूमि एनएच खंड को सौंप दी जाएगी, जिससे कि कार्यदायी संस्था अपना काम शुरू कर सके।
Prayagraj : राम वन गमन मार्ग के पहले चरण काम जल्द होगा शुरू - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment