Rechercher dans ce blog

Sunday, October 10, 2021

Prayagraj : राम वन गमन मार्ग के पहले चरण काम जल्द होगा शुरू - अमर उजाला

राम वन गमन पथ - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

अयोध्या से चित्रकूट के राजापुर तक बनने वाले राम वन गमन मार्ग का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड ने पहले चरण के काम के लिए टेंडर आवंटित कर दिया है।
विज्ञापन

बोली के आधार पर मार्ग निर्माण का जिम्मा गाजियाबाद की एक कंपनी को सौंपा गया है। पहले चरण में प्रतापगढ़ के मोहनगंज से प्रयागराज के अवतारपुर तक दो लेन की सड़क बनाई जानी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पहले से ही चल रहा है। कहा जा रहा है कि मार्ग का शिलान्यास पीएम मोदी से कराया जाएगा। हालांकि, अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

राम वन गमन मार्ग का निर्माण चार चरणों में किया जाना है। पहले चरण के काम को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड ने टेंडर जारी किया था, जिसे पिछले हफ्ते खोला गया। गाजियाबाद की एजेंसी को टेंडर आवंटित किया गया है। परियोजना के तहत पहले चरण में कुल 35 किलोमीटर का दो लेन का मार्ग बनाया जाना है।

इसमें कुल 305 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। पहले चरण का काम साल भर में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि, दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले काम का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। विभाग के मुताबिक दोनों चरणों के प्रस्ताव पर मंत्रालय को कई आपत्तियां हैं । एनएच खंड उन आपत्तियों को दूर करने के लिए काम कर रहा है। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही मंत्रालय इन चरणों के काम के लिए स्वीकृति देगा। इसके बाद इन दोनों चरणों के काम के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा।

फिलहाल पहले चरण का टेंडर आवंटित होने से वन गमन मार्ग के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण के काम के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा होने वाला है। जल्द ही भूमि एनएच खंड को सौंप दी जाएगी, जिससे कि कार्यदायी संस्था अपना काम शुरू कर सके। 

Adblock test (Why?)


Prayagraj : राम वन गमन मार्ग के पहले चरण काम जल्द होगा शुरू - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...