Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

गढ़वा-सत्यनारायणपुर मार्ग का 15 सालों से नहीं हुआ मरम्मत.. - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नौगढ़। विकासखंड के गढ़वा-सत्यनारायणपुर मार्ग का पिछले 15 वर्षों से मरम्मत ही नहीं हुआ है। इसकी वजह से सड़क पर गड्ढों की भरमार है। वहीं पास में बंधा होने की वजह से सड़क पर हर समय कीचड़ और पानी जमा रहता है, जिससे लोगों को वाहनों से तो दूर पैदल चलने में भी काफी मुश्किलें होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद हमेशा आश्वासन दिया जाता है कि पैसे पास हो गए हैं जल्द ही सड़क का निर्माण होगा पर होता कुछ नहीं। चंदौली सोनभद्र के सरहद पर बसा तहसील मुख्यालय नौगढ़ से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित गढ़वा गांव के मार्ग की हालत काफी जर्जर है। सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2005 में लोक निर्माण विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से कराया गया था। लेकिन अभियंताओं की अनदेखी के चलते गढ़वा, सत्यनारायणपुर, पचकेड़िया मार्ग पर 15 साल व्यतीत होने के बाद भी उक्त मार्ग पर तारकोल का लेपन तक नहीं कराया जा सका है। सड़क पर कीचड़ जमा हुआ है। दो दर्जन गांव के लोगों खासकर स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए सड़क पर भारी मुसीबत का सबब बन चुका है। काफी दिनों से सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराए जाने से सड़क के बीच में सैकड़ों छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं। जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। गांव के अनन्त, संतोष दुबे, मोहन खरवार, दशरथ दुबे, राप्रकाश रविप्रकाश शुक्ला, नितिश, रविन्द्र यादव रमाकान्त, गुलाब बियार, अश्वनी,अंशु सिंह राजेश मोर्या, ने बताया कि कभी कभार बाईक से आने जाने वाले लोग गड्डे कि चपेट मे आने से सड़क पर गिर जाते हैं।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


गढ़वा-सत्यनारायणपुर मार्ग का 15 सालों से नहीं हुआ मरम्मत.. - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...