Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

परिक्रमा मार्ग में बनी आस्था की अक्षय कतार - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, मथुरा : अक्षय नवमी पर परिक्रमा मार्ग में आस्था की अक्षय कतार बन गई। श्रद्धालुओं ने अक्षय पुण्य प्राप्ति के लिए नंगे पैर परिक्रमा लगाई। परिक्रमा मार्ग में हरे-कृष्णा, हरे-राधा के जयघोष गूंजते रहे। देर रात तक श्रद्धालु परिक्रमा लगाते रहे। परिक्रमा मार्ग भक्ति से जगमग हो उठा।

अक्षय नवमी की परिक्रमा गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गई थी। शुक्रवार सुबह होने तक परिक्रमा मार्ग में मानव श्रृंखला बन गई। प्रभु भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के हल्की ठंड भी कदम नहीं रोक सकी। प्रभु भक्ति की डोर में बने श्रद्धालु मथुरा और तीन वन (मथुरा, वृंदावन, गरुड़ गोविद) की परिक्रमा लगा रहे थे। परिक्रमा मार्ग में श्रद्धा महक रही थी। परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के भी भक्त दर्शन कर रहे थे। रंगेश्वर, कंकाली देवी, भूतेश्वर, महाविद्या देवी आदि मंदिर भक्तों से गुलजार रहे। विश्रामघाट सहित अन्य घाटों पर यमुना पूजन भी भक्तों ने किया। परिक्रमा मार्ग में भक्ति झूमती रही। बच्चे, बुजुर्ग, जवान, महिलाएं हरे कृष्णा-हरे राम के जयघोष करते हुए परिक्रमा लगा रहे थे। परिक्रमा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम रस बरसता रहा। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भी परिक्रमा लगा रहे थे।

वृंदावन- पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मानव श्रृंखला बन गई। कुछ ने शुक्रवार को परिक्रमा की, कुछ भक्त शनिवार को अक्षयनवमी की तीन वन की परिक्रमा करने निकलेंगे। अक्षय नवमी की परिक्रमा हल्की ठंड में शुक्रवार भोर से ही शुरू हो गई थी। दिन चढ़ते ही सिलसिला तेज हो गया। जगह-जगह गन्ना, मूली, गाजर आदि खाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने चाट का भी आनंद लिया। कई स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा। समाज सेवियों ने प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। परिक्रमा मार्ग में जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार आंवले की पूजा भी की। परिक्रमा करने से मिलता है अक्षय पुण्य

मथुरा : ज्योतिषाचार्य कामेश्वरनाथ चतुर्वेदी बताते हैं कि इस दिन किए गए पुण्य का क्षय नहीं होता है । इस दिन परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । मथुरा की परिक्रमा करने से संपूर्ण धरती की परिक्रमा का फल मिलता है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग में बनी आस्था की अक्षय कतार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...