Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 24, 2021

खुशखबर: रामजानकी मार्ग की बदलेगी सूरत, गोला से पटना घाट तक मरम्मत पर खर्च होंगे 15 करोड़ - अमर उजाला

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 24 Nov 2021 01:56 PM IST

सार

धन स्वीकृत होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि कार्य तेजी से चल रहा है।

ख़बर सुनें

विस्तार

सड़कों को बेहतर बनाने की कड़ी में एनएच ने गोला से पटना घाट तक रामजानकी मार्ग के मरम्मत की कवायद शुरू कर दी है। 33 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एनएच की तरफ से कार्य शुरू करा दिया गया है। विभाग का दावा है कि इस साल के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा।
विज्ञापन

धार्मिक दृष्टि से रामजानकी मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। यह मार्ग, अयोध्या से शुरू होकर बिहार में जनकपुर की सीमा तक जाता है। बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह से टूट गई थी। सत्ता हो या विपक्ष, हर नेता सड़क की दुर्दशा के लिए एनएच को जिम्मेदार ठहरा रहा था। धन स्वीकृत होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि कार्य तेजी से चल रहा है। इसे पूरा करने का लक्ष्य 30 नवंबर रखा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ विलंब हो सकता है।

अधिशासी अभियंता एनएच केशव लाल ने बताया कि गोला से पटना घाट तक रामजानकी मार्ग की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। 33 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। किसी कारण यदि विलंब नहीं हुआ तो इस साल के अंत तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


खुशखबर: रामजानकी मार्ग की बदलेगी सूरत, गोला से पटना घाट तक मरम्मत पर खर्च होंगे 15 करोड़ - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...