Rechercher dans ce blog

Thursday, November 18, 2021

लोग हो रहे परेशान: 50 लाख से ज्यादा का एस्टिमेट होने से फिर अटकी दिनाेद मार्ग व हांसी गेट से चिड़ियाघर राेड... - दैनिक भास्कर

भिवानी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हांसी राेड से चिड़िाघर राेड तक का क्षतिग्रस्त मार्ग। - Dainik Bhaskar

हांसी राेड से चिड़िाघर राेड तक का क्षतिग्रस्त मार्ग।

शहर में 50 लाख से ज्यादा राशि के सड़क निर्माण कार्य दाे साल में दाे कदम ही चल पाए हैं। विकास कार्याें की जाे फाइल चंडीगढ़ भेजी जाती है, वह कभी वापस ही नहीं आती। इसके कारण शहर में दिनाेद राेड व हांसी राेड से पंचायत भवन तक के मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हाे पा रहा है। इन मार्गाें से प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा लाेग अवागमन करते हैं। यह मार्ग क्षतिग्रस्त हाेने से वाहन चालकाें काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिनाेद गेट से कृष्णा काॅलाेनी, जीतूवाला जाेहड़, तोशाम बाइपास से हाेते हुए गांव दिनाेद तक जाने वाले इस लगभग दाे किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए दाे साल पहले नगरपरिषद प्रस्ताव पास किया था, जिसकी फाइल चंडीगढ़ भेजी गई। इस मार्ग के निर्माण पर लगभग दाे कराेड़ की लागत आएगी और यह मार्ग सीसी से बनाया जाना है। चंडीगढ़ से इस मार्ग की स्वीकृति से संबंधित फाइल वापस नहीं आई ताे नप ने दाेबारा से एस्टिमेट बनाकर फाइल भेजी लेकिन इसके बाद भी चंडीगढ़ से अप्रूवल नहीं मिली। इसके कारण नप मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाई है।

स्वीकृति के लिए भेजी फाइल से वापस नहीं आई

हांसी गेट के नजदीक हांसी राेड से पंचायत भवन स्थित चिड़ियाघर राेड तक जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग का निर्माण लगभग तीन साल पहले राेड़ी व तारकाेल से किया गया था लेकिन इस मार्ग के साथ पानी निकासी की काेई व्यवस्था नहीं है, इसके कारण यह मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। इस मार्ग पर भी 50 लाख से ज्यादा राशि खर्च हाेग और सीसी राेड बनाया जाएगा। इसकी फाइल भी नप ने स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ भेजी लेकिन वापस नहीं आई

इन मार्गों का काम भी नहीं हु शुरू

बासिया भवन से चिड़ियाघर राेड, एलआईसी राेड, भगत सिंह चाैक से सिटी स्टेशन रेलवे स्टेशन तक तथा सेक्टर-13 में क्षतिग्रस्त सड़क मार्गाें का निर्माण कार्य भी प्रशासन शुरू नहीं करवा पाया है। इसके कारण यहां 20 हजार से भी ज्यादा लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिटी स्टेशन राेड तीन साल से टूटा हुअा लेकिन हुडा इसका निर्माण शुरू नहीं करवाया पाया है जबकि सेक्टरवासी एक दर्जन से भी अधिकारी इस समस्या से प्रशासन काे अवगत करवा चुके हैं।

इस तरह उठानी पड़ रही राहगीरों काे परेशानी

दिनाेद राेड तोशाम बाइपास से जीतूवाला रेलवे फाटक तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग का कुछ हिस्सा ओवरब्रिज निर्माण के चलते पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है। जबकि शेष मार्ग वर्षाें से उखड़ा हुआ है। इसके कारण यह मार्ग फाेर व्हीलराें के लिए बंद है जबकि टू व्हीलर चालक भी इस टूटे मार्ग से वाहन निकालने की हिम्मत नहीं कर पाते है। इसलिए तोशाम बाइपास से शहर में आने वाले वाहन चालक देवीलाल चाैक से या फिर तोशाम राेड से हाेते हुए शहर में प्रवेश कर रहे हैं।

जानिए...क्या कहना है अधिकारियों का

{ हुडा विभाग के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भगत सिंह चाैक से सिटी रेलवे स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू हाेगा। निर्माण से पहले मार्ग की सफाई व पेच वर्क का कार्य पूरा हाे गया है। अगले तीन-चार दिन में कार्य शुरू हाे जाएगा। सेक्टर-13 क्षतिग्रस्त मार्गाें के कार्य भी जल्द आरंभ किए जाएंगे। नप चेयरमैन रणसिंह यादव ने बताया कि दिनाेद राेड व हांसी राेड से चिड़ियाघर राेड तक के मार्ग के निर्माण की फाइल चंडीगढ़ भेजी गई है, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है। नप केवल 50 लाख तक के विकास कार्य करवा सकती है। अभी स्वीकृति नहीं मिली है जिसके कारण टेंडर जारी नहीं किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


लोग हो रहे परेशान: 50 लाख से ज्यादा का एस्टिमेट होने से फिर अटकी दिनाेद मार्ग व हांसी गेट से चिड़ियाघर राेड... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...