Rechercher dans ce blog

Thursday, November 18, 2021

अंबाला शाह मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया ने छीना लोगों का चैन - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी क्षेत्र के महेशनगर में काफी समय से बन रही नाले की पुलिया का निर्माण समय से पूरा न होने के कारण यहां के स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वालों के सिर का दर्द बन गया है। मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण के वन वे करने से यहां पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसके साथ ही नाले से निकाली गई सिल्ट का उचित निस्तारण न किये जाने से गंदगी और बदबू से बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है। लोगों को समस्या से निजात दिलाने के विभागीय प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

अंबाला-शाह मार्ग के महेश नगर में जब करीब एक साल पहले नाले पर पुलिया का निर्माण शुरू किया गया तो यहां के लोगों को विभाग द्वारा बेहद साकारात्मक कदम उठाया जाना लगा। काम शुरू तो हुआ लेकिन समय बीतने के साथ ही इसे खत्म करने में कार्यदायी विभाग और संस्था के पसीने छूटने लगे। बिना उचित नियोजन और तैयारी के शुरू हुआ काम लोगों के लिए मुसीबत बनता चला गया। अब यहां रोजाना जाम लगने के साथ ही धूल और गंदगी स्थाई समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि इससे निजात मिलता उन्हें नहीं दिख रहा।

----------

यहां भी है समस्या

महेश नगर पुलिया से शाह की ओर जाने पर टांगरी नहर पुल का निर्माण भी अधूरा है जिसके कारण पूरे हाइवे का ट्रैफिक यहां आकर अटक रहा है। यहां से निकलने में वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हादसों का शिकार होकर लोग चोटिल हो रहे हैं।

नाले का पानी घुस रहा गलियों में

टंगरी नहर पुल से आगे चलकर चंदपुरे को जाने वाले मार्ग पर एक गली में नाले का गंदा पानी खड़ा हुआ है।लोगों का कहना है कि यहां पानी की निकासी का उचित इंतजाम नहीं है जिस कारण परेशानी है। गंदा पानी से बदबू आ रही है।

चंदपुरे में निर्माणधीन पुल को पूरा होने में है समय

चंदपुरे में नहर पर बनाये जा रहे पुल का निर्माण कार्य भी अभी पूरा नहीं होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में यहां के लोगों को या तो धूल भरी मिट्टी से भरे मार्ग से होकर गांव में प्रवेश करना पड़ता है या फिर लंबा चक्कर काटकर बोह रोड़ पर जाना पड़ता है।

---------- फोटो- 26

नाले की सिल्ट सड़क पर निकाल कर डाल दी गई है इससे गंदगी और बदबू फैल रही है। आवाजाही में भी बाधा है। संबंधित विभाग द्वारा लोगों को परेशानी में डालने का काम किया गया है। इसका समाधान होना चाहिये।

जगदीप, महेशनगर

-------

फोटो-27

यहां रोजाना जाम लगता है। धूल मिट्टी उड़ने और वाहनों से प्रदूषण हो रहा है जो सीधे तौर पर लोगों को बीमार कर रहा है। जल्द ही समाधान नही हुआ तो लोगों को सांस की बीमारी होने की समस्या हो सकती है।

दीपक, महेशनगर।

-------

फोटो-28

नाले का पानी सड़क पर खड़ा हो रहा है, कई बार संबंधित विभाग को सूचित भी किया गया है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। गंदे पानी में मच्छर पैदा होने लगे हैं। बीमारी का खतरा है।

सागर, रामपुर रोड़। वर्जन

सड़क के दूसरी साइड का नाला चोक है और फ्लो नहीं हो रहा है। इसके समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नेशनल हाइवे आथारिटी की टीम को भी बुलाया गया है। समस्या के समाधान में थोड़ा समय और लगेगा।

विकास धीमान, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नगर परिषद, अंबाला कैंट।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


अंबाला शाह मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया ने छीना लोगों का चैन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...