Rechercher dans ce blog

Monday, November 8, 2021

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा 500 मीटर डिवाइडर मार्ग - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 08 Nov 2021 07:51 PM (IST)

बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।

शहर के अंजड़ मार्ग के दिन अब बदलने वाले हैं। सोमवार को अंजड़ रोड स्थित शुभम पेट्रोलियम से लेकर ओलंपिक सर्कल तक डिवाइडर मार्ग का सर्वे हुआ। साथ ही नगर पालिका ने संबंधित ठेकेदार को वर्क आर्डर सौंपा। जल्द ही करीब डेढ़ करोड़ की लागत से 500 मीटर का यह मार्ग डिवाइडर युक्त होगा।

बता दें कि यह मार्ग पर लंबे समय से डिवाइडर निर्माण के प्रयास किए जा रहे थे। अब मार्ग निर्माण शुरु होने से शहर को बड़ी सौगात मिली है। जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह मार्ग का निर्माण होगा। सोमवार को नगर पालिका टीम ने सर्वे कर निर्माण की शुरुआत करवाई। इस दौरान नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, सीएमओ केएस डोडवे सहित नगर पालिका के इंजीनियर मौजूद थे। टीम ने डिवाइडर निर्माण के लिए मार्ग की नपती लेकर रजिस्टर में दर्ज किया। नपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस-टू में उक्त कार्य सहित महेंद्र टाकिज से रोटरी स्कूल तक के मार्ग का भी निर्माण होगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में यह मार्ग खस्ताहाल है। मार्ग निर्माण होने से लोगों को खासी राहत मिलेगी।

अब मेडिकल सर्टिफिकेट भी अब आनलाइन

बड़वानी। आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण या ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म वन-ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर आनलाइन फॉर्म वन-ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा 500 मीटर डिवाइडर मार्ग - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...