ख़बर सुनें
मऊ। मधुबन नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित नहर मार्ग पर हो रहे आरसीसी रोड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार को डीएम अमित सिंह बंसल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर हुए पक्के अतिक्रमण को लेकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्ग निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को निर्देशित किया। 24 अक्टूबर को मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जिसमें स्टोन डस्ट की जगह पर मिट्टी और राबिश डाली जा रही थी। इसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारीने स्थलीय निरीक्षण कर ईओ नगर पंचायत को मानक के अनुरूप निर्माण कराने को निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया कि मार्ग पर किए गए सभी अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील धुले, उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी आदि रहे।
विज्ञापन
मार्ग निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने किया निरीक्षण - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment