Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास स्थल के लिए अस्थायी मार्ग का निर्माण शुरू - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, जेवर:

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए चिह्नित स्थल पर युद्धस्तर पर साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को सभा स्थल पर भी सफाई व समतलीकरण के काम के अलावा साइट पर टेंट का सामान पहुंचाने लगा है। जेवर सिकंदराबाद रोड पर सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया। सभा स्थल पर सामान की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। भूमि पूजन स्थल पर लगे दो विशाल वृक्षों को भी सिकंदराबाद रोड पर सड़क किनारे पुनस्र्थापित किया गया है। अस्थायी मार्ग का निर्माण शुरू

सीपी अरोरा कंपनी ने शुक्रवार को नंगला फूल खां से दयानतपुर जाने वाली सड़क पर स्थित भूमि पूजन स्थल के लिए अस्थायी मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश शौकीन ने बताया कि सड़क से शिलान्यास स्थल के मध्य लगभग 100 मीटर लंबा अस्थायी मार्ग तैयार किया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई करीब दस फुट रहेगी। हेलीपैड से वीवीआइपी की गाड़ियां लिक मार्ग तक पहुंचेंगी जहां से उक्त मार्ग का उपयोग कर करीब 100 मीटर पैदल चलकर भूमि पूजन स्थल तक पहुचेंगे। मुख्य सड़क से हटाए गए कूड़े के ढेर

जेवर से सिकंदराबाद रोड पर गांव किशोरपुर के पास सड़क किनारे पर कूड़े के ढेर को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाने का काम शुरू किया गया। कूड़े के ढेर से मुख्य मार्ग संकरा हो गया था और वहां से वाहनों को निकलने में परेशानी होती थी। टेंट का सामान पहुंचना शुरू

रोही गांव के नजदीक चिह्नित सभा स्थल पर सफाई व समतलीकरण के अलावा कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयनित ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्रिजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने टेंट का सामान पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार शाम टेंट का सामान लेकर चार ट्रक साइट पर पहुंच चुके हैं। जनसभा का टेंट वाटरप्रूफ होगा। सामान की सुरक्षा के लिए चार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इनकी संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास स्थल के लिए अस्थायी मार्ग का निर्माण शुरू - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...