Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

हथीन महलूका वाया बुराका मार्ग जर्जर, लोग परेशान - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, हथीन: हथीन से महलूका वाया बुराका मार्ग जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों की आवाजाही है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जर्जर सड़क को ठीक कराने की गुहार लगाई है।

हथीन से महलूका मार्ग पर बुराका, खेड़ली ब्राह्मंण, हुडीथल, हुंचपुरी कलां, हुंचपुरी खुर्द, मनकाकी, लड़माकी व बाबूपुर तथा रनसीका गांव के लोगों की आवाजाही है। मार्ग पर रोजाना सैंकड़ों लोग हथीन बाजार तथा उपमंडल कार्यालय आते-जाते हैं। बुराका के अलावा कई अन्य गांवों में भी मार्ग की हालत जर्जर हो गई है। कई साल पहले बनाए गए। इस मार्ग की लोकनिर्माण विभाग ने कोई सुध नहीं ली। बताया गया है कि सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों को भी नहीं भरा गया। इन गड्ढों में वाहन हिचकोले मारकर चलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को मार्ग में बने गड्ढों को भरने की भी गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बुराका गांव के समीप तो रोड की हालत ज्यादा ही खराब हो गई है। इस मार्ग पर बने गड्ढों को जल्द भरा जाना चाहिए।

--मुन्नवर हुसैन, पूर्व सरपंच बुराका

आठ गांव के लोगों इस सड़क से रोजाना गुजरते हैं, लेकिन विभाग गड्ढे तक नहीं भरवा पाया, जिससे लोग परेशान हैं।

--मुबारिक हुसैन, निवासी बुराका सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों से लोगों को निकलना दूभर हो चुका है। शिकायतों के बाद भी यहां पर कोई सुध लेने वाला नहीं है।

--जसमाल, पूर्व सैनिक गांव बुराका बारिश में कई सड़कों में गड्ढे हो गए थे। इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही टूटी हुई सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।

-मुकुल सिंह, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि हथीन

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


हथीन महलूका वाया बुराका मार्ग जर्जर, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...