ख़बर सुनें
शहर से उठाकर पाइपलाइन
विज्ञापन
मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा
गाजियाबाद। नगर निगम ने पाइपलाइन मार्ग पर कूड़ा निस्तारण प्लांट केलिए मिली जमीन पर शहर का कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। स्थायी के साथ वैकल्पिक जमीन का बंदोबस्त न होने से पिछले 37 दिन से शहर में कूड़े का ढेर लगे हैं। एक माह के कूड़े को शहर से साफ करने में निगम को तीन दिन से अधिक समय लग सकता है। शनिवार को निगम के वाहनों ने कूड़ा उठाया, लेकिन अभी तक जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है।
कूड़ा सुखाने के लिए लगाई मशीन
पाइपलाइन मार्ग पर मिली जमीन पर नगर निगम की ओर से 100 मीट्रिक टन प्रति घंटा की क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट (प्रोसेसिंग) लगाया जा रहा है। सबसे पहले निगम की ओर से शहर के डाले जाने वाले कूड़े को 28 दिन तक सुखाया जाएगा। फिर कूड़े का निस्तारण करने केलिए बड़ी मशीन (ट्रोमेल) को भी शिफ्ट किया गया है। ऐसे में शहर का कूड़ा डालने के साथ उनके जल्द निस्तारण की निगम अधिकारियों ने तैयारी की है। डाले जाने वाले कूड़े का जल्द निस्तारण होने से स्थानीय लोेगों की शंकाओं का भी हाथों हाथ निदान हो जाएगा। वर्तमान में सिहानी में 150 और मेरठ रोड रेत मंडी में 350 मीट्रिक टन का प्रोसेसिंग प्लांट काम कर रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार का कहना है कि पाइपलाइन मार्ग पर कूड़ा डालने के साथ प्लांट में उसका निस्तारण कराया जाएगा। इससे लिए प्लांट में मशीन को पहुंचा दिया गया है। गालंद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को अगले माह तक शुरू करने के प्रयास जारी हैं।
नियमित गाड़ियां आने से आज से तेज होगा उठान
शहर से रोजाना करीब 1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कूड़े का उठान नहीं होने से शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच निगम अधिकारियों ने कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए जमीन खोज ली। बीते दो दिनों से निगम की ओर से प्लांट की जमीन पर कूड़ा डाला जा रहा है। त्योहार के चलते कूड़ा डालने की नियमित गाड़ियों का अभाव था। ऐसे में रविवार और सोमवार से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया और तेज होगी।
दावा : दिसंबर में शुरू होगा गालंद वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट
नगर निगम प्रशासन ने विरोध के बीच गालंद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के निर्माण की कवायद तेज कर दी है। प्लांट को शुरू करने से पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। निगम की तैयारी दिसंबर में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को शुरू कराने की है। प्लांट की शुरुआत के ही बाबत बीते दिनों छोटी दिवाली पर नीलदलैंड की कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से मुलाकात की थी। बातचीत में नीदरलैंड की कंपनी के साथ प्लांट के बाबत सकारात्मक चर्चा हुई है।
मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा
गाजियाबाद। नगर निगम ने पाइपलाइन मार्ग पर कूड़ा निस्तारण प्लांट केलिए मिली जमीन पर शहर का कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। स्थायी के साथ वैकल्पिक जमीन का बंदोबस्त न होने से पिछले 37 दिन से शहर में कूड़े का ढेर लगे हैं। एक माह के कूड़े को शहर से साफ करने में निगम को तीन दिन से अधिक समय लग सकता है। शनिवार को निगम के वाहनों ने कूड़ा उठाया, लेकिन अभी तक जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है।
कूड़ा सुखाने के लिए लगाई मशीन
पाइपलाइन मार्ग पर मिली जमीन पर नगर निगम की ओर से 100 मीट्रिक टन प्रति घंटा की क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट (प्रोसेसिंग) लगाया जा रहा है। सबसे पहले निगम की ओर से शहर के डाले जाने वाले कूड़े को 28 दिन तक सुखाया जाएगा। फिर कूड़े का निस्तारण करने केलिए बड़ी मशीन (ट्रोमेल) को भी शिफ्ट किया गया है। ऐसे में शहर का कूड़ा डालने के साथ उनके जल्द निस्तारण की निगम अधिकारियों ने तैयारी की है। डाले जाने वाले कूड़े का जल्द निस्तारण होने से स्थानीय लोेगों की शंकाओं का भी हाथों हाथ निदान हो जाएगा। वर्तमान में सिहानी में 150 और मेरठ रोड रेत मंडी में 350 मीट्रिक टन का प्रोसेसिंग प्लांट काम कर रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार का कहना है कि पाइपलाइन मार्ग पर कूड़ा डालने के साथ प्लांट में उसका निस्तारण कराया जाएगा। इससे लिए प्लांट में मशीन को पहुंचा दिया गया है। गालंद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को अगले माह तक शुरू करने के प्रयास जारी हैं।
नियमित गाड़ियां आने से आज से तेज होगा उठान
शहर से रोजाना करीब 1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कूड़े का उठान नहीं होने से शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच निगम अधिकारियों ने कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए जमीन खोज ली। बीते दो दिनों से निगम की ओर से प्लांट की जमीन पर कूड़ा डाला जा रहा है। त्योहार के चलते कूड़ा डालने की नियमित गाड़ियों का अभाव था। ऐसे में रविवार और सोमवार से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया और तेज होगी।
दावा : दिसंबर में शुरू होगा गालंद वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट
नगर निगम प्रशासन ने विरोध के बीच गालंद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के निर्माण की कवायद तेज कर दी है। प्लांट को शुरू करने से पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। निगम की तैयारी दिसंबर में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को शुरू कराने की है। प्लांट की शुरुआत के ही बाबत बीते दिनों छोटी दिवाली पर नीलदलैंड की कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से मुलाकात की थी। बातचीत में नीदरलैंड की कंपनी के साथ प्लांट के बाबत सकारात्मक चर्चा हुई है।
शहर से उठाकर पाइपलाइन मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment