बुलंदशहर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास व रैली के मद्देनजर सिकंदराबाद से वाया जेवर के मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या रही। जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारी बसें व कारों के काफिले रहे। जाम की स्थित उत्पन्न होने पर खुद डीएम सीपीसिंह व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ककोड़ के झाझर बार्डर क्षेत्र पर ट्रैफिक संचालन की कमान संभाली और कतारबद्ध वाहनों को करा रैली में जाने वाली बसों व कारों को निकलवाया। शेष वाहनों को झाझर से जहांगीरपुर होकर संचालन सुचारू कराया। उधर, सिकंदराबाद नगर में रैली के वाहन निकलने के बाद चार घंटे ट्रैफिक पूरी तरह बेलगाम रहा। जिससे भीषण जाम की समस्या बनी रही।
सिकंदराबाद से सटे जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को क्षेत्र से 150 से अधिक का बेड़ा विभिन्न गांवों से रवाना हुआ। विधायक बिमला सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख पुष्पेन्द्र भाटी, धीरेन्द्र प्रधान, विकास चौहान, तरसेराम गुर्जर, प्रदीप शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, दीपक दुल्हेरा, सचिन शर्मा समेत दर्जनों प्रभारियों के नेतृत्व में सुबह बसों व कारों के काफिले रवाना हुए। एक दिन पूर्व बनी में ट्रैफिक संचालन की व्यवस्था के कारण बड़े वाहनों को नगर के जीटी रोड पर आने जाने से रोक दिया गया। गुलावठी, औद्योगिक क्षेत्र, सिरौंधन रोड व बुलंदशहर रोड से आने वाली कार्यकर्ताओं की बसों को खुर्जा रोड स्थित तिराहे से जेवर की ओर पुलिस ने संचालित कराया। इस दौरान तिराहे पर रेहड़ियों व ठेलियों के साथ अवैध वाहन स्टेंडों को पुलिस ने हटवाया गया। सिकंदराबाद के ककोड़ मार्ग से मुख्य मार्ग होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे वाहनों के काफिले ककोड़ चौराहे से लेकर जगह जगह लगी बैरिकेटिंग पर फंसने लगे। जिसके बाद एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने क्रम वार उन्हें निकलवाने का जुट गए। झाझर चौकी पर खुद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्रैफिक की कमान संभाली और कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित कराते हुए जेवर की ओर रवाना कराया। जबकि अन्य वाहनों को झाझर से जहांगीरपुर के लिए रवाना किया। यह व्यवस्था सुबह दस बजे से एक बजे तक और शाम चार बजे से छह बजे तक बनी रही। वहीं, सिकंदराबाद नगर में कार्यक्रम में बसों के रवाना होने के बाद पुलिस कर्मियों के हटते ही ट्रैफिक बेलगाम हो गया। गुलावठी, दनकौर तिराहे पर वाहनों के फंसने के कारण लोग बेहाल रहे। बाद में कोतवाली निरीक्षक ने खुद कमान संभालते हुए ट्रैफिक संचालन सुचारू कराया। लेकिन शाम कार्यक्रम से लौटने वाली बसों व कारों के काफिले के कारण नगर के मुख्य मार्ग व प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थित बनी रही।
Edited By: Jagran
डीएम- एसएसपी ने संभाली कमान तो जेवर मार्ग पर व्यवस्थित हुआ ट्रैफिक - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment