Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 3, 2021

चुनार डिग्री कालेज मार्ग को है मरम्मत का इंतजार - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : आश्चर्य कूप स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल से चुनार डिग्री कॉलेज जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने से छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। साथ ही मार्ग पर बडे़-बड़े गड्ढे होने से आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बावजूद शासन-प्रशासन की अनदेखी से डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है।

गुंसाई श्री विट्ठलनाथ जी के मंदिर से आगे बढ़ने पर आयुर्वेदिक अस्पताल के पास से डिग्री कालेज को जाने वाला यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। चुनार का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय होने के कारण इस रोड का प्रयोग यहां अध्ययनरत करीब दो हजार छात्र-छात्राओं समेत प्राध्यापक व कर्मचारियों समेत अभिभावक भी करते हैं। इस पर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा आम लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग की हालत यह है कि इस पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। तत्कालीन विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यकाल में विधायक निधि से करीब ढाई सौ मीटर सड़क का निर्माण कराया था। वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है और इसे मरम्मत की आवश्यकता है। -क्या कहती हैं छात्राएं

कोविड के बाद जब से कालेज खुले हैं प्रतिदिन कालेज आ रही हूं, लेकिन खराब सड़क के कारण काफी परेशानी हो रही है। इसे बनवाया जाए ताकि आवागमन में सुविधा हो।

-अमिषा सिंह, बीएससी तृतीय वर्ष। अब कालेज खुल गए हैं और कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। ऐसे में प्रतिदिन कालेज आना होता है। अचारजजी से कालेज तक आने वाली रोड बदहाल है। जिसका निर्माण छात्र हित में जरूरी है।

-नुजहत बानो, बीएससी द्वितीय वर्ष। डिग्री कालेज रोड पर चलना काफी दुष्कर काम है। बारिश होने के बाद तो यहां कीचड़ और फिसलन के चलते अक्सर साइकिल सवार छात्राएं गिर जाती हैं।

- नेहा खरवार, बीएससी तृतीय वर्ष। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जाने वाली सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। इस पर चलना काफी दुरूह काम है। जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान देकर इसे दुरुस्त कराएं।

-प्रज्ञा जायसवाल, बीएससी तृतीय वर्ष।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


चुनार डिग्री कालेज मार्ग को है मरम्मत का इंतजार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...