Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 24, 2021

अब इलाइट-गोविन्द चौराहा मार्ग नहीं गुरुनानक देव मार्ग कहिए जनाब! - दैनिक जागरण

फोटो : 24 जेएचएस 8, 9

:::

0 ढिमरयाना मोहल्ले का नाम 'निषाद नगर' व कछिायाना मोहल्ला हुआ 'ज्योतिबा फुले नगर'

0 नगर निगम ने लगाए बोर्ड

झाँसी : इलाइट से गोविन्द चौराहा जाने वाले मार्ग को नई पहचान मिल गई है। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर सिखों को सौगात देते हुए नगर निगम ने इस मार्ग का नाम गुरुनानक देव मार्ग कर दिया है। इसके साथ ही कुछ मोहल्लों को भी नई पहचान दी गई है।

भाजपा सरकार द्वारा कई शहरों, रेलवे स्टेशन व स्थलों के नाम में परिवर्तन किया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम 'रानी कमलापति' के नाम पर किया है। परिवर्तन की यह बयार झाँसी में भी बह निकली है। नगर निगम ने यहाँ कई पुराने मोहल्लों के नाम में बदलाव किया है। दरअसल, जातीय विशेष की आबादी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण कई मोहल्लों के नाम जाति आधारित हो गए। यही नाम यहाँ की पहचान भी बन गया। राजनैतिक दल व सामाजिक संगठनों द्वारा कई मोहल्लों व सड़कों को नई पहचान देने की माँग नगर निगम से की थी। पिछले दिनों सदन में यह प्रस्ताव पास कर दिया गया। इसमें सबसे बड़ी पहचान इलाइट-गोविन्द चौराहा मार्ग को मिली है। सिख समाज के साथ भाजपा के ़िजला मन्त्री परमजीत सिंह मन्नी सरदार ने इस मार्ग का नाम गुरु नानक देव के नाम पर रखने की माँग की थी। सदन में स्वीकृति मिलने के बाद इस मार्ग का नाम गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी मार्ग कर दिया गया। बुधवार को इसका बोर्ड भी लगा दिया गया है। सिख समाज की बैठक में नगर निगम के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सरबजीत सिंह कोहली, कुलविन्दर सिंह छतवाल, सतनाम सिंह काके, गगनदीप सिंह, रौनक सिंह, नवल भाटिया, मनजीत सिंह आहूजा आदि उपस्थित रहे। उधर, निषाद पार्टी द्वारा नारायण बाग के पास वॉर्ड नम्बर 50 के ढिमरयाना व कछियाना मोहल्ले का नाम बदलने का भी प्रस्ताव पार्षद किशोरी लाल रायकवार के माध्यम से दिया गया था। सदन में स्वीकृति मिलने के बाद अब ढिमरयाना मोहल्ले का नाम 'निषाद नगर' तथा कछियाना मोहल्ले को नाम 'ज्योतिबा फुले नगर' कर दिया गया है। निषाद पार्टी की बैठक ़िजलाध्यक्ष अशोक रायकवार की अध्यक्षता में हुई। इसमें मोहल्लों के नाम परिवर्तन पर नगर निगम के महापौर का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में महाराजा गुहराज निषाद की प्रतिमा स्थापित करने की माँग भी उठाई गई।

फाइल : राजेश शर्मा

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


अब इलाइट-गोविन्द चौराहा मार्ग नहीं गुरुनानक देव मार्ग कहिए जनाब! - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...