कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर धरने पर बैठे साधूसंतों को समझातीं एसडीएम व पुलिसटीम। संवाद - फोटो : CHITRAKOOT
ख़बर सुनें
चित्रकूट। कामदगिरी पर्वत के रास्ते से एक वैकल्पिक मार्ग बनाने का साधु-संतों ने विरोध किया। प्रशासन ने साधु-संतों को फिलहाल वैकल्पिक मार्ग न बनाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के लिए सफाई अभियान बंद नहीं किया है।
विज्ञापन
कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के भरतमिलाप मंदिर के पास जलेबी वाली गली के पास भीड़ अनियंत्रित होती है। ऐसे में पहले से प्रशासन ने वहां से एक मार्ग खोही की ओर बनाया है अब इस स्थान से ही कामदगिरी पर्वत के निचले हिस्से की ओर से लगभग 600 मीटर का मार्ग बनाने के लिए प्रशासन ने साफ-सफाई प्रशासन ने शुरू कराई थी। मंगलवार की सुबह से ही कई संत महंत सनकादिक महराज, रामजीदास, बालक दास, रामबलिदास, तुलसीदास, कथा वाचक संत नवलेश दीक्षित, कथा वाचक बृजेंद्र शास्त्री के साथ कई हिंदु संगठन के पदाधिकारियों ने भरतमिलाप के पास ही धरने पर बैठ गए। सभी ने इस वैकल्पिक मार्ग को बनवाने का विरोध किया था।
मौके पर पहुंची सदर एसडीएम पूजा यादव सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे। साधु-संतों से कहा कि किसी नये मार्ग को नहीं बनाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद साधु-संतों ने धरना खत्म किया।
कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के भरतमिलाप मंदिर के पास जलेबी वाली गली के पास भीड़ अनियंत्रित होती है। ऐसे में पहले से प्रशासन ने वहां से एक मार्ग खोही की ओर बनाया है अब इस स्थान से ही कामदगिरी पर्वत के निचले हिस्से की ओर से लगभग 600 मीटर का मार्ग बनाने के लिए प्रशासन ने साफ-सफाई प्रशासन ने शुरू कराई थी। मंगलवार की सुबह से ही कई संत महंत सनकादिक महराज, रामजीदास, बालक दास, रामबलिदास, तुलसीदास, कथा वाचक संत नवलेश दीक्षित, कथा वाचक बृजेंद्र शास्त्री के साथ कई हिंदु संगठन के पदाधिकारियों ने भरतमिलाप के पास ही धरने पर बैठ गए। सभी ने इस वैकल्पिक मार्ग को बनवाने का विरोध किया था।
मौके पर पहुंची सदर एसडीएम पूजा यादव सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे। साधु-संतों से कहा कि किसी नये मार्ग को नहीं बनाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद साधु-संतों ने धरना खत्म किया।
परिक्रमा मार्ग पर साधूसंतों का धरना, प्रशासन ने मानी मांग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment