Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

परिक्रमा मार्ग पर साधूसंतों का धरना, प्रशासन ने मानी मांग - अमर उजाला

कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर धरने पर बैठे साधूसंतों को समझातीं एसडीएम व पुलिसटीम। संवाद - फोटो : CHITRAKOOT

ख़बर सुनें

चित्रकूट। कामदगिरी पर्वत के रास्ते से एक वैकल्पिक मार्ग बनाने का साधु-संतों ने विरोध किया। प्रशासन ने साधु-संतों को फिलहाल वैकल्पिक मार्ग न बनाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के लिए सफाई अभियान बंद नहीं किया है।
विज्ञापन

कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के भरतमिलाप मंदिर के पास जलेबी वाली गली के पास भीड़ अनियंत्रित होती है। ऐसे में पहले से प्रशासन ने वहां से एक मार्ग खोही की ओर बनाया है अब इस स्थान से ही कामदगिरी पर्वत के निचले हिस्से की ओर से लगभग 600 मीटर का मार्ग बनाने के लिए प्रशासन ने साफ-सफाई प्रशासन ने शुरू कराई थी। मंगलवार की सुबह से ही कई संत महंत सनकादिक महराज, रामजीदास, बालक दास, रामबलिदास, तुलसीदास, कथा वाचक संत नवलेश दीक्षित, कथा वाचक बृजेंद्र शास्त्री के साथ कई हिंदु संगठन के पदाधिकारियों ने भरतमिलाप के पास ही धरने पर बैठ गए। सभी ने इस वैकल्पिक मार्ग को बनवाने का विरोध किया था।
मौके पर पहुंची सदर एसडीएम पूजा यादव सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे। साधु-संतों से कहा कि किसी नये मार्ग को नहीं बनाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद साधु-संतों ने धरना खत्म किया।

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग पर साधूसंतों का धरना, प्रशासन ने मानी मांग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...