कासगंज में मालगोदाम चौराहे पर बातचीत करते होमगार्ड व ट्रैफिक पुलिस कर्मी । - फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। शहर के जिस मालगोदाम रोड पर मंगलवार को बस का हादसा हुआ वह काफी व्यस्त मार्ग है। हर समय इस मार्ग में वाहनों का आवागमन और भीड़ रहती है। हादसा होते ही चीखपुकार के साथ भगदड़ मच गई थी। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। अफरा-तफरी की स्थिति रही।
विज्ञापन
इस मार्ग से होकर ही रेलवे कॉलोनी एवं साहब वाला पेच को जाने वाले लोग भी गुजरते हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर बसे ग्राम नगला सैय्यद, अहरोली आदि के ग्रामीणों का भी आवागमन रहता है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय भी मार्ग पर काफी चहल पहल थी। दुकानों पर काफी लोग मौजूद थे। राहगीरों के अलावा आलोक की जिस डीजे की दुकान में बस घुसी वहां पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस मार्ग के समीप ही स्थित बस स्टेंड, प्रभुपार्क एवं नदरई की ओर जाने वाले मार्ग भी काफी व्यस्त रहते हैं। बस स्टेंड मार्ग से अनियंत्रित होती हुई मालगोदाम चौराहा पार कर मालगोदाम रोड की ओर मुड़ गई। मृतकों के अलावा काफी संख्या में अन्य लोग बस की चपेट में आने से बचे।
इस मार्ग से होकर ही रेलवे कॉलोनी एवं साहब वाला पेच को जाने वाले लोग भी गुजरते हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर बसे ग्राम नगला सैय्यद, अहरोली आदि के ग्रामीणों का भी आवागमन रहता है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय भी मार्ग पर काफी चहल पहल थी। दुकानों पर काफी लोग मौजूद थे। राहगीरों के अलावा आलोक की जिस डीजे की दुकान में बस घुसी वहां पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस मार्ग के समीप ही स्थित बस स्टेंड, प्रभुपार्क एवं नदरई की ओर जाने वाले मार्ग भी काफी व्यस्त रहते हैं। बस स्टेंड मार्ग से अनियंत्रित होती हुई मालगोदाम चौराहा पार कर मालगोदाम रोड की ओर मुड़ गई। मृतकों के अलावा काफी संख्या में अन्य लोग बस की चपेट में आने से बचे।
मालगोदाम रोड है काफी व्यस्त मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment